नेहरू नगर प्रभाग 9 वासियों की समस्या का हुआ समाधान
समाजसेवी सूरज मालवीय ने स्व-खर्च लगाए पथदीप
* विगत कई महीने से छाया था अंधेरा
धारणी/दि.19-धारणी नगर पंचायत में प्रशासक राज रहने से नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. तथा कई विकास कार्य लंबित पडे है. तहसील के नेहरू नगर प्रभाग 9 के नागरिकों को भी विविध समस्याओं का सामना करना पड रहा है. यहां के स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद रहने से शाम होते ही पूरे परिसर में अंधेरा छाया रहता था. नपं प्रशासन को इस बारे में कई बार सूचित करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाये गए. प्रभागवासियों ने इस बारे में समाजसेवी सूरज मालवीय को अवगत कराया. सूरज मालवीय ने नागरिकों की शिकायत पर ध्यान केंद्रीत कर तुरंत पहल ही. उन्होंने स्व-खर्च से इस परिसर के विद्युत पोल पर लाइट लगवाएं. पूरे प्रभाग में बडे पथदीप लगाए जाने से यहां के नागरिकों की समस्या का समाधान हुआ.
बतादें कि, धारणी तहसील पर्वत श्रृंखला के बीच बसा है. यहां पर चारों तरफ हरियाली और पेड रहने से विषधरों का खतरा रहता है. ठंड के दिनों में शाम के समय अंधेरा छा जाने से यहां के लोगों को समस्या का सामना करना पड रहा था. प्रभागवासियों ने इस संदर्भ में समाजसेवी सूरज मालवीय से शिकायत करने पर उन्होंने तुरंत पहल की और स्व-खर्च से नेहरू नगर में पथदीप लगाकर संपूर्ण परिसर को प्रकाशमय कर दिया. समस्या का समाधान होने से नागरिकों ने समाजसेवी मालवीय का आभार व्यक्त किया.