अमरावतीमहाराष्ट्र

उर्दू माध्यम के शिक्षकों की समस्या तत्काल हल की जाए

अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की मांग

* शिक्षा मंत्री दादा भुसे को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.21– उर्दू माध्यम के शिक्षकों की समस्या तत्काल हल की जाये, ऐसी मांग अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन द्वारा की गई. जिसमें इस आशय का ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल रजिक हुसैन ने राज्य के शिक्षा मंत्री दादा भुसे को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि, राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू है, जिला परिषद, नगर परिषद और महानगर पालिका के अंतर्गत उर्दू माध्यम के स्कूलों में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं. इसलिए सेकंड फेज में 100% रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती की जानी चाहिए और जिस जिला परिषद, महानगर पालिका और नगर पालिकाओं ने उर्दू माध्यम के रिक्त पदों को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया, वहां के संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द रिक्त पद अपलोड करने के लिए निर्देश जारी किए जाएं.
यदि उर्दू माध्यम शिक्षक भर्ती के लिए आरक्षित पदों पर उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते हैं, तो वे रिक्त पद फिर से पहले फेज की तरह कनवर्टेड राउंड में तीसरे राउंड में लेकर खुले वर्ग से भरे जाएं. जिस माध्यम की शाला उसी माध्यम के शिक्षक, इस नियम का पालन करते हुए,उर्दू माध्यम की शालाओं में केवल उर्दू माध्यम के शालाओं को 100% अनुदान प्रदान किया जाए. वहीं सभी उर्दू शालाओं में कला, कार्यानुभव और शारीरिक शिक्षा तथा 11वीं और 12वीं की सभी पुस्तकें उर्दू भाषा में उपलब्ध करवाई जाएं. साथ ही शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा (बाल वाटिका) के पाठ्यक्रम को उर्दू माध्यम में अनुवाद कर उपलब्ध करवाया जाए, ताकि नई शिक्षा नीति का लाभ मिल सके, ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई.

Back to top button