अमरावतीविदर्भ

दो परीक्षा एकसाथ आने से विद्यार्थियों की परेशानियां बढी

सुविधाजनक दिनों में परीक्षा ले

  • शिवसेना की कुलगुरु से मांग

अमरावती/दि.२२ – आगामी ११ अक्तूबर को राज्य सेवा की परीक्षा होेने जा रही है. दूसरे तरफ इसी दिन विद्यापीठ के विभिन्न अभ्यासक्रम की परीक्षाएं है. इसके कारण परीक्षा के साथ राज्य सेवा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के सामने समस्या निर्माण हुई है. जिससे शैक्षणिक नुकसान होने की संभावना है. इसलिए विद्यापीठ अपना पेपर ११ अक्तूबर को न लेते हुए अन्य सुविधाजनक दिन में लें, ऐसी मांग को लेकर शिवसैनिकों ने कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में शिवसैनिकों ने कहा है कि ११ अक्तूबर को राज्य सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा सुबह १०.३० से दोपहर ४.३० बजे तक चलेगी. परेशानी की बात यह है कि इसी दिन विद्यापीठ की एम.ए.व्दितीय वर्ष में पढने वाले व चौथे सेमिस्टर के विद्यार्थियों के इतिहास व पोलिटीकल साइन्स के पेपर है. एक ही दिन दोनों पेपर होने के कारण विद्यार्थियों का काफी नुकसान होगा, इस बात को देखते हुए सुविधाजनक दिन देखकर विद्यापीठ की परीक्षा ली जाए, ऐसी मांग करते समय आशिष ठाकरे, युवासेना शाखाप्रमुख शिवम जवंजाल, अजिंय शेंडे, श्याम भनक, धीरज निंभोरकर, ऋषिकेश वासनकर, आकाश वाकोडे, अक्षय वानखडे समेत अन्य पदाधिकारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button