अमरावती

विजय कॉलनीवासियों की समस्याओं का किया निराकरण

परिसरवासियों ने माना विधायक सुलभा खोडके का आभार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – नागरिको की समस्या का निराकरण करने के साथ विविध वसाहतो में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने गतिमान विकास कार्यक्रम हाथ में लिया है. प्रभाग क्र.3 नवसारी स्थित कठोरा रोड रंगोली लॉन के सामने हाउसिंग सोसायटी के विजय जिला काउंसिल एप्लॉपाइज को ऑफ हाउंसिंग सोसायटी के 100 केवी एटीडीसी बदलने का कार्य का विधायक सुलभा खोडके के हाथों हाल ही में शुभारंभ हुआ. विजय कॉलोनी परिसर में सडक पर डीपी स्थलांतरित करने की क्षेत्रवासियों की मांग और महावितरण की जरूरत को ध्यान में रखकर ताई ने इस बात को प्राथमिकता दी.
जिसमें भविष्य में सडक का विस्तार आसानी से हो सकेगा. विधायक खोडके ने नागरिको से संवाद भी साधा. ट्रांसफार्मर स्थलांतरण प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ ताई के हाथों हुआ. विजय कॉलानी परिसर सडक पर डीपी स्थलांतरित करने की क्षेत्रवासियों की मांग और महावितरण की जरूरत को ध्यान में रखकर ताई ने इस बात को प्राथमिकता दी. जिसमें भविष्य में सडक का विस्तार आसानी से हो सकेगा. विधायक खोडके ने नागरिको से संवाद भी साधा. ट्रान्सफार्मर स्थलांतरण प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ ताई के हाथों हुआ. इस अवसर पर पार्षद प्रशांत डवरे, मंजूश्री महल्ले, नीलिमा काले, प्रशांत महल्ले, वर्षा कुर्हेकर, विजय शिक्षक कॉलोनी अध्यक्ष आबासाहेब पाथरे, सचिव दिलीप बोके, अनिल देशमुख, दीपक गुरदे, गजानन देशमुख, प्रमिला पाथरे, सविता राउत, कुमुदिनी देशमुख व अन्य नागरिक उपस्थित थे. क्षेत्रवासियों ने विधायक सुलभा खोडके का आभार माना.

Related Articles

Back to top button