अमरावती

कक्षा पांचवीं से क्लास जोडने की कार्यवाही शुरु

जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जारी किये आदेश

अमरावती/दि.9 – पहली से चौथी तक जिला परिषद की शालाओं को कक्षा पांचवीं से क्लास को जोडने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. सितंबर 2020 में शासन की ओर से दिये गए आदेशों पर भी अमल करना शुरु कर दिया गया है. इस संदर्भ में जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा शिक्षाधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिये गए है.
शालेय शिक्षण विभाग के 16 सितंबर 2020 को दिये गए आदेशानुसार राज्य के सभी जिले की जो शासकीय अथवा निजी अनुदानित, अंशत: अनुदानित माध्यमिक शालाओं में पांचवीं क्लास है उसे वहीं पहली से चौथी तक रखा जाएगा. स्थानीक नागरिक स्वराज संस्थाओं की शालाओं को उसे जोडने के निर्देश दिये गए है. शासन व्दारा दिये गए आदेशों के खिलाफ अनेक शिक्षक संगठनाओं ने निवेदन देकर आदेशों को रोक दिया था. इसके पश्चात कोरोना काल में इस कार्रवाई को बे्रेक लग गया था. किंतु अब जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पांडा ने जिले की सभी पंचायत समिति के गट शिक्षण अधिकारियों को पत्र जारी किया है. जिसमें पांचवीं क्लास से शालाओं को जोडने के आदेश दिये है.

Related Articles

Back to top button