अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा की नई प्रभाग रचना की प्रक्रिया आरंभ

महानगरपालिका चुनाव जल्द

* वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक होगा प्रारुप तैयार
* नगरविकास विभाग ने आदेश जारी किए
* पुराना सब रद्द, राजनेता भी लगे काम से
अमरावती/दि.23- अमरावती, नागपुर, अकोला, मुंबई सहित राज्य की 4 महानगरपालिका के चुनाव के लिए नए सिरे से प्रभाग रचना करने के आदेश नगरविकास विभाग व्दारा मंगलवार को जारी किए गए हैं. मनपा के आगामी चुनाव के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक प्रभागों की संख्या और रचना निश्चित कर प्रभाग रचना का प्रारुप तैयार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरु करने की सूचना नगरविकास विभाग ने संबंधित मनपा आयुक्त को दी हैं. इस हिसाब से अमरावती मनपा वर्ष 2017 की प्रारुप रचना को सामने रखकर प्रक्रिया आरंभ कर देने की जानकारी है. पहले प्रभाग रचना को लेकर कुछ उहापोह था. किंतु अब साफ हो गया कि, 2017 के समान 4-4 सदस्यों वाला प्रभाग रहेगा. अमरावती में नगरसेवकों की संख्या भी 87 रहेगी. इस बीच राजनीतिक दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है. दलों का अंदाजा है कि, जनवरी के प्रथम सप्ताह में चुनावों की तारीख की घोषणा हो सकती है.
महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में जनसंख्या वृद्धि के आधार पर औसतन प्रभाग/वार्ड संख्या बढाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार सत्ता में आने के बाद महाविकास आघाडी व्दारा की गई प्रभाग रचना रद्द कर पहले की तरह प्रभाग रचना करने के आदेश दिए गए थे. मुंबई मनपा प्रभाग रचना का विषय हाल में न्यायालय में शुरु हैं. इस पर 28 नवंबर को सुनवाई हैं. राज्य सरकार ने इस पर निर्णय होने के पूर्व ही मनपा प्रशासन को प्रभाग, वार्ड की संख्या निश्चित कर प्रभाग रचना नए सिरे से करने के आदेश दिए हैं. अमरावती मनपा में वर्ष 2017 में हुए चुनाव में कुल 22 प्रभाग थे. 21 प्रभाग चार सदस्यों के और 1 प्रभाग तीन सदस्यों का था. 87 सदस्य निर्वाचित होकर मनपा में गए थे. इन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मनपा पर प्रशासक राज शुरु हुआ. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर प्रशासक के रुप में कामकाज संभाल रहे हैं. अब नगरविकास विभाग व्दारा मनपा चुनाव के लिए नई प्रभाग रचना का प्रारुप तैयार करने के निर्देश आने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं.

* राज्य के इन मनपा के लिए नई प्रभाग रचना
मुंबई सहित राज्य की 24 मनपा के चुनाव के दिन नई प्रभाग रचना करने के आदेश नगरविकास विभाग व्दारा मंगलवार को जारी किए गए हैं. इनमें मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, कल्याण-डोंबीवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, नाशिक, अकोला, अमरावती, नागपुर, औरंगाबाद, नांदेड-वाघाला, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, पनवेल, मीरा-भाईंदर आदि मनपा का कार्यकाल समाप्त हो गया हैं. यहां वर्तमान में प्रशासक कामकाज देख रहे हैं. जबकि नई इचलकरंजी मनपा के पहली बार चुनाव होंगे. इस कारण वर्तमान में राज्य की 28 में से 24 मनपा के लिए नई प्रभाग रचना की जाएगी.

* अमरावती में शामिल होगा नया हिस्सा
जानकारी मिली है कि, शहर के सीमावर्ती भागों के मनपा हद में आने की संभावना है. जिससे थोडी बहुत वोटर संख्या बढ सकती है. कुछ समीप के गांव मनपा की परिधि में शामिल किये जा सकते हैं. कतिपय राजनेता इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. जानकारों की माने, तो प्रभाग रचना 2017 जैसी होने की संभावना अधिक है.

Back to top button