अमरावती प्रतिनिधि /दि.13 – बकाया बिजली बिल रहने से महावितरण की ओर से कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति खंडित करने का अभियान शुरू किया है. गेहूं, चना, ज्वार की फसल खेत में लहलहा रही है. वहीं अब किसान मुसीबत में घिर गया है. किसानों के कृषि पंप की बिजली आपूर्ति खंडित करने से किसानों की मुसीबत बढ गई है. इसके लिए प्रहार के रोशन देशमुख ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा है. इस निवेदन में बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को रोकने की मांग की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए स्वयं ध्यान देने की जानकारी दी.
यहां बता दे कि बिजली कनेक्शन काटने के संदर्भ में किसान और आम नागरिको की शिकायते प्राप्त हो रही है. महावितरण ने बीते फरवरी माह से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करनेवाले ग्राहको के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की है. गेहूं, चना, ज्वार इन रबी फसलों को पानी देने की प्रक्रिया फिलहाल किसानों द्बारा की जा रही है. इस घडी में बिजली कनेक्शन काटने पर किसान दुविधा में फसेंगे.इसलिए महावितरण की ओर से शुरू किए गये बिजली कनेक्शन तोडने की प्रक्रिया को रोकना जरूरी होने की बात देशमुख ने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर दी. जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वयं ध्यान देने का आश्वासन दिया.