अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस पद भरती की प्रक्रिया हुई शुरू

डीजी ने दो वर्षों से रिक्त पडे पदों के समांतर आरक्षण की जानकारी मांगी

* शहर पुलिस आयुक्तालय में 41 पदों पर होगी भरती
अमरावती/दि.27- वर्ष 2020 व 2021 के दौरान महाराष्ट्र पुलिस विभाग अंतर्गत कार्यरत विभिन्न शहर एवं ग्रामीण पुलिस महकमों में रिक्त रहनेवालेे पदों पर भरती करने की प्रक्रिया प्रशिक्षण व विशेष पथक के पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा शुरू की गई है. जिसके तहत सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा एसआरपीएफ के समादेशकों से इन दो वर्षों के दौरान रिक्त रहनेवाले पुलिस सिपाही व चालक पुलिस सिपाही के पदों के समांतर आरक्षण की जानकारी मांगी गई है.
पुलिस महासंचालक (प्रशिक्षण व विशेष पथक) संजय कुमार द्वारा जारी इस पत्र के मुताबिक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में विगत दो वर्षों से पुलिस सिपाही संवर्ग के 20 एवं चालक पुलिस सिपाही संवर्ग के 21 पद रिक्त पडे है. दो वर्ष से रिक्त रहनेवाले इन पदों पर संयुक्त भरती करने हेतु निर्धारित प्रारूप में समांतर आरक्षण की जानकारी पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा मंगाई गई है. इस पत्र में अन्य सभी शहरों व जिलों सहित लोहमार्ग पुलिस में विगत दो वर्ष के दौरान वर्षनिहाय व संवर्गनिहाय रिक्त पदों का ब्यौरा भी दिया गया है. साथ ही संबंधित घटक प्रमुखों से कुल रिक्त पदों के लिए समांतर आरक्षण की जानकारी मांगी गई है.

Back to top button