अमरावती

नए कुलगुरु चयन की प्र्रक्रिया शुरु

सर्च कमेटी सदस्य नियुक्ति के लिए कल बैठक

अमरावती/दि.10- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के लिए नए कुलगुरु चयन की प्रक्रिया शुरु हुई है. नए कुलगुरु के चयन के लिए समिति के लिए सर्च कमेटी प्रतिनिधि का चयन करने के लिए मंगलवार 11 जुलाई को विद्यापीठ के विद्वत व व्यवस्थापन परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है. मंगलवार को दोपहर में होने वाली विद्यापीठ के व्यवस्थापन व विद्वत परिषद की संयुक्त बैठक में नए कुलगुरु के चयन समिति का सर्च कमेटी प्रतिनिधि चुना जाएगा. कुलगुरु के चयन समिति के लिए सर्च कमेटी प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्था के संचालक दर्जें का शिक्षातज्ञ होता है. इस प्रतिनिधि का चयन करने के बाद वह नाम राजभवन कार्यालय को सूचित किया जाएगा. इसके बाद कुलपति के मार्गदर्शन में पांच सदस्यीय समिति गठित की जाएगी. राजभवन द्वारा गठित की जानेवाली समिति में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति का समावेश होता है. उनकी ही अध्यक्षता में यह समिति आगे की प्रक्रिया करती है. इस समिति में राष्ट्रीय स्तर के दो शिक्षा तज्ञ और cके उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव दर्ज का एक अधिकारी होता है. यह समिति आगे राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मंगाती है. प्राप्त आवेदनो ंमें से 20 से 25 लोगों की सूची तैयार कर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. और साक्षात्कार के बाद कम से तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच नाम राज्यपाल को भेजे जाएंगे. इन सदस्यों में से किसे कुलगुरु पद पर नियुक्त करना है, यह महामहिम राज्यपाल तय करेंगे. लेकिन इसके पूर्व समिति के साथ सलाह-मशवरा कर उम्मीदवारों के दोबारा साक्षात्कार लिए जाएंगे. इसके पश्चात नए कुलगुरु के नाम की घोषणा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button