अमरावती

संगाबा विद्यापीठ अधिसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरु

20 अगस्त तक पंजीयन करने का आवाहन

अमरावती-/दि.11 संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ अधिसभा चुनाव 2022 की प्रक्रिया शुरु की गई है. इस प्रक्रिया अंतर्गत पंजीकृत पदवीधारकों के लिए पंजीयन करना व पंजीकृत पदवीधारकों की ओर से मतदाता के रुप में पंजीयन करना बावजूद इसके प्राचार्य, शिक्षक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यापीठ शिक्षकों द्वारा जानकारी भेजने हेतु इससे पूर्व विद्यापीठ द्वारा अधिसूचना द्वारा अवधि निश्चित की थी. अंतिम अवधि निश्चित करने के बाद भी विहीत अवधि में जानकारी न देने के कारण व पंजीयन न किये जाने के कारण अंतिम तारीख बढ़ाने बाबत विविध स्तर से कुलगुरु को निवेदन द्वारा मांग की गई,
इस मांग का विचार करते हुए कुलगुरु ने पंजीयन हेतु शनिवार 20 अगस्त यह अंतिम तारीख निश्चित की है.विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने सभी संबंधितों से 20 अगस्त तक पंजीयन व जानकारी देने का आवाहन किया है.

Back to top button