शहर के संपत्तिधारकों को पुरानी पद्धति से देयक भेजने की कार्रवाई शुरु
विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से शहर के संपत्तिधारकों को मिली बडी राहत
* डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के आदेश पश्चात मनपा प्रशासन लगा काम पर
अमरावती/दि.7 – स्थानीय मनपा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2024 में संपत्ति कर की दरों में की गई वृद्धि और वृद्धिंगत दरों से की जा रही संपत्तिकर की वसूली को राज्य सरकार द्वारा स्थगिति दिये जाने के बाद पुरानी पद्धति से ही संपत्ति कर लागू करने के निर्देश राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा अमरावती मनपा आयुक्त को दिये गये थे. जिसके चलते अब शहर के संपत्तिधारकों को पुरानी दर प्रणाली के अनुसार ही कर लागू करते हुए देयक भेजने की कार्रवाई मनपा द्वारा युद्धस्तर पर शुरु की गई है. इस हेतु स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा राज्य सरकार से लगातार संपर्क जारी रखते हुए सतत प्रयास किये. जिसके चलते राज्य सरकार ने संपत्तिकर की वृद्धिंगत दरों को स्थगिति देते हुए पुरानी दरों से ही संपत्ति कर की वसूली किये जाने का आदेश जारी किया. जिससे अमरावती शहरवासियों को काफी बडी राहत मिलती नजर आ रही है.
उल्लेखनीय है कि, आगामी कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले ही तकनीकी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए सभी संपत्ति धारकों को पुरानी पद्धति से संपत्ति कर के देयक मिलना अनिवार्य है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने विगत 26 सितंबर को अमरावती के दौरे पर आये राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को इस बात से अवगत कराया. जिसके चलते डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र के संपत्ति धारकों को आचार संहिता लागू होने से पहले ही पुरानी पद्धति के अनुसार संपत्ति कर के देयक अदा करने की प्रक्रिया पर अमल के निर्देश मनपा आयुक्त के नाम जारी किये थे. ऐसे में अब मनपा आयुक्त द्वारा कर मूल्यांकन व वसूली के संदर्भ में अपने अधिनस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाते हुए संपत्ति धारक को पूरानी पद्धति से ही संपत्ति कर के देयक भेजे जाने की कार्रवाई शुरु की गई. जिसके चलते अब जल्द ही नागरिकों हेतु संपत्ति कर अदा करने हेतु झोन स्तर पर संपत्ति कर वसूली केंद्र स्थापित किये जाएंगे और वसूली लिपिकों के मार्फत प्रत्येक प्रभाग में शिविर आयोजित करते हुए नागरिकों हेतु कर अदा करने की प्रक्रिया को सुलभ किया जाएगा. ऐसे में शहर के 90 हजार पुराने संपत्ति धारकों तथा सर्वेक्षण में पाये गये 55 हजार नये संपत्तिधारकों को काफी बडी राहत मिली है. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने डेप्यूटी सीएम व वित्त मंत्री अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ ही मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे का अभिनंदन भी किया है.