अमरावती

नितीन कदम के सामाजिक कार्यो का सिलसिला निरंतर जारी

संकल्प सहायता सप्ताह योजना की ऊंची उड़ान

भव्य किसान विवाह सम्मेलन की हो रही जोरदार तैयारी
अमरावती/ 04 अगस्त कोरोना संक्रमण के समय से आज तक जनसामान्य के दिलों पर राज करने वाली ‘संकल्प बहुद्देशीय संस्था’ के नितीन कदम के नेतृत्व में अपना सामाजिक कार्य लगातार शुरु है. हर रोज नये-नये व तरह तरह के सामाजिक उपक्रम व्दारा जन कल्याण का संकल्प नितीन कदम ने लिया है. शिव, शाहु, फुले, आंबेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए संकल्प बहुउद्देशीय संस्था की स्थापना की गई. अमरावती जिले सहित संपुर्ण विदर्भ में सामाजिक सेवा की ख्याती नजर आ रही है. इन सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है.
संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के सामाजिक उपक्रम बड़े पैमाने पर नजर आते है. कोरोना संक्रमण के समय व से सैकड़ो निराधार महिलाओं को स्वयं रोजगार के लिए सिलाई मशीन का वितरण,दिव्यांगो के लिए अत्याधुनिक साधनों की वितरण, रास्तों पर रहकर अपना जीवन चलाने वाले गरीब लोगों के लिए मुफ्त भोजन व ब्लैंकेट का वितरण, रक्तदान शिविर, जरुरतमंदों को बिमारी के समय एम्बुलेंस की व्यवस्था कराना, रोजगार सम्मेलन आयोजित कर 1844 विद्यार्थियों को नामांकित कंपनियों में रोजगार दिलाने का कार्य, अनाथ बच्चों के शिक्षण हेतु मदद, अनाथ लड़कियों का कन्यादान करना, विवाह सम्मेलन आयोजित कर कन्यादान कार्यक्रम आयोजित करना. इस प्रकार के कई सामाज हित के कार्यक्रमों को आयोजित करने का कार्य संस्था की ओर से किया जा रहा है. जिसके कारण ही संकल्प संस्था का नाम जिले भर में अग्रसर है.

ग्रामीण इलाकों में भी है संस्था का कार्य
इसी तरह संकल्प बहुद्देशीय संस्था के प्रतिनिधि अमरावती जिले के कई ग्रामीण भागों में पहुंच कर ुसंकल्प बहुद्देशीय संस्था विविध जनकल्याणकारी जनहित में योजनाओं को ग्रामीण भागों में रहने वाले नागरिकों को पहुंचाने का कार्य दिन-रात ग्रामीण भगों में कर रही है.

2600 परिवारों को दी मदद
संकल्प बहुउद्देशीय संस्था की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी भागों में आए तुफान व ओला वृष्टी के समय नुकसान ग्रस्त 2600 परिवारों को ‘संकल्प सहायता सप्ताह योजना’ अंतर्गत तालपतड़ी,टीन, व घरेलु समान का वितरण नितीन कदम के नेतृत्व में किया गया.जिसकी तारीफ हर ओर की जा रही है.

विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन कराए
संकल्प बहुउद्देशीय संस्था व्दारा विगत दो माह पूर्व ही भव्य सर्वधर्मीय व आंतरजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसकों बड़े पैमाने पर प्रतिसाद मिला. इसी तरह नितीन कदम के संकल्पना से विदर्भ में पहली बार 28 नवंबर को हॉटल लैंडमार्क कॉन्टिनेन्टल में सुबह 10.35 बजे भव्य किसान विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के नववधू-वर व्दारा जल्द से जल्द पंजीयन कराने का अवहान नितीन कदम ने की है. पंजीयन हेतु किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है.ऐसी जानकारी नितीन कदम ने दी.

Back to top button