अमरावती

26 से 28 जुलाई के बीच होगी तबादले की प्रक्रिया

झेडपी में सर्वसाधारण तबादलों का दौर

  • सीईओ अविशांत पांडा ने किया टाईमटेबल घोषित

  • कार्यरत पदों के 15 प्रतिशत मर्यादा में तबादलों के निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शासन निर्णय क्रमांक 8 के अनुसार अधिकारी व कर्मचारियों के वर्ष 2021-22 इस आर्थिक वर्ष के सर्वसाधारण तबादले 31 जुलाई 2021 तक संबंधित संवर्ग के कुल कार्यरत पदों के 15 प्रतिशत इतनी मर्यादा में करने बाबत सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश प्राप्त हुए है. उसके अनुसार 16 से 22 जुलाई प्राथमिक कार्यवाही और उसके बाद 26 से 28 जुलाई के बीच यह तबादले की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी. इस संदर्भ का टाईमटेबल जिप सीईओ अविशांता पांडा ने घोषित किया. शासन निर्णय 1 के अनुसार जिला परिषद के गट-क (श्रेणी-3) व गट-ड (श्रेणी-4) के कर्मचारियों के जिला अंतर्गत तबादलों की संशोधित नीति निश्चित कर दी गई है. उसके चलते वर्ष 2021 के सर्वसाधारण तबादलों बाबत विस्तृत मार्गदर्शक सूचना दी गई है. शासन निर्णय 15 मई 2014 की व्यवस्था के अनुसार तथा संदर्भ क्रमांक 008 व 09 में अंकित किये अनुसार 31 जुलाई 2020 से पहले सभी तबादले की प्रक्रिया पूर्ण करनी है. इस कारण जिला परिषद अंतर्गत विविध संवर्ग की तबादला प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है.
कार्यसूची तबादले के लिए संवर्ग निहाय अंतरिम संयुक्त वास्तव सेवा ज्येष्ठता तैयार कर प्रसिध्द करने का काम 16 जुलाई 2021 तक रहेगा. बिनती अर्जी स्वीकारने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2021, अंतरिम वास्तव सेवा ज्येष्ठता सूची पर आपत्ति व सुझाव मांगना, 20 जुलाई 2021, आपत्ति व सूचनाओं का निवारण कर अंतिम सेवा ज्येष्ठता सूची 22 जुलाई को प्रसिध्द की जाएगी. उसके अनुसार 26 से 28 जुलाई के बीच यह तबादला प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी. 26 जुलाई को पशुसंवर्धन विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, बांधकाम विभाग, कृषि विभाग, वित्त विभाग, महिला व बालकल्याण विभाग की तबादला प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी तथा 27 जुलाई को पंचायत विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षण विभाग (प्राथमिक व माध्यमिक, शिक्षण संवर्ग छोडकर) और 28 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की तबादला प्रक्रिया होगी. जिप के डॉ.पंजाबराव देशमुख सभागृह में यह प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

Related Articles

Back to top button