अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूरी रात चलता रहा इवीएम मशीनों को स्ट्राँग रुम पहुंचाने का सिलसिला

तडके 5.30 बजे मतपेटियों को पहुंचाने व स्ट्राँग रुम को सील करने का काम हुआ पूरा

* अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की सभी इवीएम सीधे लोकशाही भवन पहुंचाई गई
* बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की इवीएम को पहले शिवाजी बीपीएड व फिर लोकशाही भवन पहुंचाया गया
अमरावती/दि.21 – गत रोज सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव हेतु शुरु की गई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलती रही. जिसके बाद अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में इवीएम मशीनों को प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष सील करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई को पूरा करते हुए स्ट्राँग रुम पहुंचाने का काम शुरु किया गया. जो देर शाम शुरु होकर लगभग पूरी रात चलता रहा और आज तडके 5.30 बजे के आसपास अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की सभी इवीएम मशीनों को लोकशाही भवन में बनाये गये दो अलग-अलग स्ट्राँग रुम में सुरक्षित पहुंचान के साथ ही यह काम पूरा हुआ. जिसके बाद इलेक्शन ड्यूटी में लगे सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारियों ने एक तरह से राहत की सास ली.
बता दें कि, जिला प्रशासन द्वारा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र हेतु लोकशाही भवन में तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र हेतु शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय यानि शिवाजी बीपीएड कॉलेज में मुख्यालय निर्धारित किये गये थे. जहां पर बनाये गये स्ट्राँग रुम में मतदान से पहले सभी इवीएम मशीनों को रखा गया था और इन्हीं दोनों स्थानों से अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां इवीएम सहित मतदान साहित्य लेकर अपनी-अपनी नियुक्ति वाले मतदान केंद्रों तक पहुंची थी. ऐसे में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां इवीएम मशीनों सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन्हीं दो स्थानों पर वापिस पहुंची. जिसके चलते अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की सभी इवीएम मशीनों को सीधे लोकशाही भवन पहुंंचाया गया. वहीं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की इवीएम मशीनों को पहले शिवाजी बीपीएड कॉलेज ले जाया गया. जहां से सभी इवीएम मशीनों के नंबरों व अन्य दस्तावेजों की जांच पडताल करने के बाद उन्हें कडी सुरक्षा के बीच लोकशाही भवन हेतु रवाना किया गया. इस समय तक रात के 2 बज चुके थे और शिवाजी बीपीएड कॉलेज से इवीएम मशीनों को लोकशाही भवन तक पहुंचाने व इवीएम मशीनों को स्ट्राँग रुम में रखकर सील लगाने का काम पूरा होते-होते सुबह के 5.50 बज चुके थे. इस पूरी प्रक्रिया पर चुनाव निरीक्षक श्याम पुनिया द्वारा नजर रखी गई. साथ ही इस दौरान अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अनिल भटकर व सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय लोखंडे तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी विवेक जाधव व सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत येले सहित दोनों निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

* लोकशाही भवन में मतगणना की तैयारियां शुरु
मतदान की प्रक्रिया के निपटते ही अब विद्यापीठ रोड स्थित लोशाही भवन में निर्वाचन विभाग द्वारा अमरावती विभाग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना को लेकर तमाम आवश्यक तैयारियां करनी शुुर की गई है. जहां पर 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से दो स्वतंत्र सभागारों में अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में पडे वोटों की गिनती की जाएगी. इसके लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों हेतु 14-14 टेबल लगाये जाएंगे तथा हर टेबल पर 3-3 मतगणना कर्मियों सहित एक-एक पुलिस कर्मी की नियुक्ति रहेगी. इसके अलावा लोकशाही भवन परिसर में मोबाइल टाइलेट, फायर ब्रिगेड व जनरेटर की व्यवस्था करने के साथ ही इस परिसर में भव्य पंडाल भी लगाया गया है. साथ ही आज जिलाधीश सौरभ कटियार ने मतगणना के काम हेतु नियुक्त किये गये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के मार्गदर्शन व प्रशिक्षण सत्र को भी संबोधित किया तथा सभी मतगणना कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए मतगणना का कार्य प्रभावी रुप से करने के संदर्भ में कुछ जरुरी टिप्स भी दिये.

Related Articles

Back to top button