अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप गट व गण आरक्षण की फिर होगी प्रक्रिया!

नये सिरे से आरक्षण का ड्रा निकलने की संभावना

अमरावती /दि.13– जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव आगामी अप्रैल-मई माह में होने की संभावना जतायी जा रही है. साथ ही साथ यह संभावना भी बन रही है कि, पहले की तरह जिला परिषद के 66 गटों व 14 पंचायत समितियों के 132 गणों के लिए ही चुनाव होंगे तथा सन 2022 में निकाले गये आरक्षण के ड्रा को रद्द कर नये सिरे से आरक्षण के ड्रा निकाले जा सकते है.
बता दें कि, वर्ष 2017 में कराये गये जिप चुनाव में जिप के कुल 59 गट थे तथा पंचायत समितियों के गणों की संख्या 118 थी. जिला परिषद का कार्यकाल 20 मार्च 2022 तथा पंचायत समितियों का कार्यकाल 13 मार्च 2022 को खत्म हुआ. जिसके बाद इन सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में प्रशासक राज शुरु हुआ. इस दौरान महाविकास आघाडी के कार्यकाल में गट व गणों की रचना नये सिरे से की गई और नई रचना के अनुसार जिले के 7 तहसीलों में 7 गट बढाये गये थे. जिसके तहत अमरावती, चांदूर रेल्वे, तिवसा, मोर्शी, चिखलदरा, धामणगांव रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर इन 7 तहसीलों को छोडकर शेष 7 तहसीलों में जिला परिषद का 1-1 निर्वाचन क्षेत्र बढ गया था. जिसके चलते नई पुनर्रचना के अनुसार जिला परिषद के 66 गट व पंचायत समितियों के 132 गण तैयार हुए थे. साथ ही नई प्रभाग रचना के अनुसार सन 2022 में जिला परिषद के 66 गटों व पंचायत समितियों के 132 गणों के लिए आरक्षण का ड्रा निकाला गया. जिसे लेकर कुछ आपत्तियां व आक्षेप भी दाखिल हुए. परंतु इसी दौरान राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अस्तित्व में आयी शिंदे सरकार ने आरक्षण के ड्रा को स्थगिति दी. जिसके चलते जिप व पंस के चुनाव एक बार फिर अधर में लटक गये और प्रशासक राज को समयावृद्धि मिल गई.
स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव की पार्श्वभूमि पर ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण तथा बदली हुई प्रभाग रचना के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल है और इस याचिका पर कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में सुनवाई भी हो रही है तथा अब तक इस मसले का कोई हल निकलकर सामने नहीं आया है. इसी दौरान राज्य के नगरविकास विभाग ने कुछ माह पूर्व मनपा की प्रभाग रचना नये सिरे से करने का आदेश जारी किया था. जिसके चलते जिप व पंस की प्रभाग रचना भी एक बार फिर पहले की ही तरह होने की संभावना है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद ही चित्र स्पष्ट हो पाएगा.

* ऐसे बढे थे नये गट
जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2022 में निकाले गये गट व गण के ड्रा में जिप के 7 गट बढे थे. जिसमें दर्यापुर तहसील के माहुली धांडे, अंजनगांव सुर्जी के पांढरी खानापुर, अचलपुर के गौरखेडा कुंभी, भातकुली के निंभा, धारणी के घुटी, वरुड के शहापुर व चांदूर बाजार के सोनोरी इन नये जिप गटों का समावेश था. ÷

Back to top button