बालाजी मंदिर चौक से निकली मां कर्मादेवी की शोभायात्रा
मां कर्मादेवी उत्सव समिति का आयोजन

* समाज बंधुओं ने बढ-चढ कर लिया सहभाग
अमरावती / दि. 26– हर साल की तरह इस साल भी मां कर्मादेवी की 1009 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें साहू समाज बंधुओं ने बढ-चढ कर सहभाग लिया. शोभायात्रा की शुरूआत के पूर्व जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता तथा पिछले 20 सालों से शोभायात्रा में सहयोग देेनेवाले साहू समाज बंधुओं के हाथों पूजा अर्चना की गई.
स्थानीय इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर चौक से कल मंगलवार की शाम 6 बजे संत मां कर्मादेवी की भव्य शोभायात्रा की शुरूआत की गई. इस अवसर पर विधायक रवि राणा की ओर से उनके भाई सुनील राणा ने उपस्थित होकर मां कर्मादेवी का आशीर्वाद लिया. शोभायात्रा में महिलाएं भजन गाते हुए चल रही थी. उनके साथ पुरूष मंडली भी सफेद कुर्ता व पैजामा परिधान कर चल रहे थे. सभी समाज बंधु भक्ति के रस में डूबकर मां कर्मादेवी का गुणगान कर रहे थे.
मां कर्मादेवी की भव्य शोभायात्रा श्री बालाजी मंदिर से पटवा चौक , मसानगंज, पुरानी हिन्दी स्कूल नं. 2 चौक, न्यू संदेश प्रोविजन से बायी ओर मधुबन चौक, कृष्णा भवन, चेतनदास बगीचा, रतनगंज चौक, बायी ओर से बाबूलाल अस्तोन वाले के घर से बायी ओर, बीएनके घर के पास से बर्मा वाले से इतवारा बाजार होते हुए साहू मंगल कार्यालय पहुंची. यहां शोभायात्रा का समापन किया गया और भाविकों को प्रसाद स्वरूप खिचडी का वितरण किया गया.
चैत्र मास की कृष्ण पक्ष पापमोचनी एकादशी के निमित्त संत मां कर्मादेवी उत्सव समिति प्रमुख इंजी. सुनील साहू, पंचमलाल साहू, पूर्व महापौर कुसुम साहू के मार्गदर्शन में निकली भव्य शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने अपने-अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली सजाई थी और साथ ही पांच दीपक भी जलाए थे. शोभायात्रा में मां कर्मादेवी की प्रतिमा का जगह- जगह पर पूजन किया गया.
शोभायात्रा में आनंदीलाल साहू पेंटवाले, अनिल साहू पेंटवाले, विनोद अस्तोनेवाले, संजय गुप्ता ट्रांसपोर्ट, पन्नालाल गुप्ता श्रीनाथ ट्रांसपोर्ट, अनिल भो. साहू, विशाल गुप्ता, राजेश साहू वैष्णव कैटरर्स, प्रसादीलाल दलाल, ग्यासीलाल गुडवाले, कमल नागरिया, सुरेश गुप्ता जय बाबारी, इंदरलाल साहू, पूर्व पार्षद राजेश पड्डा, मनीष साहू, नरेश साहू बीएन, महेश किल्लेकर, कामेश साहू, सुरेशचंद्र साहू, एड. तुलसीराम गुप्ता, सुंदरलाल साहू, देवीदास साहू, सुनील दहेले, घनश्याम साहू, पुखराज साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, छक्कीलाल घुवारावाले, रूपलाल बसेरिया, भारत साहू कुडीलावाले, मनोज बिजोरे, किशोर गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेश मामा खुरखुरिया, शिवकुमार गुप्ता, मिलन बानपुरे,दीपक सम्राट, अमित साहू, महेश गुप्ता, मनोज साहू, गोपाल साहू, कामेश साहू, राजेंद्र साहू, गणेश पुरावाले, अरूण साहू, पंकज साहू, गोलू बसेरिया, सूरज बसेरिया, राजू सेठ बिजोरे, रूपेश साहू, मदनलाल नरवरिया, मुकेश गुप्ता, महेश टोले, संतोष साहू, राकेश साहू कैफेवाले, किशोर माते कटलरी वाले, श्याम जलेबीवाले, प्रेम साहू, नरेश साहू, शैलेश साहू डब्बेवाले, संतोष साहू, बडे, बंटी दलाल बारदानेवाले, नीलेश गुप्ता, दिलीप साहू टोले, प्रणय साहू, तनीष साहू, ताराबाई गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, ममता साहू, उषा साहू, जमुना बाई साहू, गंगाबाई साहू, गिरीजाबाई गुप्ता, माया बिजोरे, शिमला साहू, उषा गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, किरण गुप्ता, उमा साहू, रेखा गुप्ता, उषा साहू, मीना गुप्ता, संजय गुप्ता, मेघा साहू, दुर्गा साहू, सुनीता सरबेरे, विनिता साहू, दीप्ती मातोले, माधुरी साहू व समाजबंधुओं ने सहभाग लिया.