* उज्जैन का झांज पथक, डीजे, घोडे, जालना का संदल आकर्षण
* नेभनानी, बद्रे द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 23- शिवसेना ने गुरूवार 28 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 14 आकर्षक झांकियों, डीजे, संदल पथक, ढोल पथक के साथ भव्य शोभायात्रा निकालने की घोषणा की. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में शोभायात्रा आयोजन समिति के कार्याध्यक्ष नानकराम नेभनानी, शहराध्यक्ष संतोष बद्रे ने जानकारी दी.
* बुधवारा से प्रारंभ और समापन
महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने बताया कि शोभायात्रा आजाद हिंद मंडल बुधवारा से प्रारंभ होगी. अंबा गेट, गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ, प्रभात चौक, जवाहर गेट, सराफा, भाजी बाजार, नीलकंठ चौक होते हुए बुधवारा में ही परिपूर्ण होगी. जिसमें 14 प्रकार की विभिन्न आकर्षक झांकियां सजी होगी.
* बाभूलगांव का संदल
बद्रे ने बताया कि बडनेरा का ढोल पथक, बाभूलगांव का संदल, जालना का संदल, उज्जैन का झांज पथक, डीजे, दिंडीया शोभायात्रा की शोभा बढायेगी. आतिशबाजी के साथ अनुशासन बध्द होकर शोभायात्रा निकलेगी. उल्लेखनीय है कि जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे और पूर्व नगराध्यक्ष मूर्तिजापुर नानकराम नेभनानी होंगे.
* आयेंगे सभी मान्यवर
शोभायात्रा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, विधायक और भाजपा अध्यक्ष प्रवीण पोटे, प्रताप दादा अडसड, सुलभा खोडके, जगदीश गुप्ता, प्रशांत देशपांडे, संजय तीरथकर, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, निगमायुक्त देवीदास पवार आदि मान्यवर सहभागी होंगे. शोभायात्रा का जगह- जगह फूल बरसाकर स्वागत किया जायेगा. पत्रकार परिषद में शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, आशीष ठाकरे, गुड्डू कत्तलवार, महिला आघाडी जिला प्रमुख अरूणा इंगोले, रेखा खरोडे, वैद्यकीय कक्ष पश्चिम विदर्भ प्रमुख सोनाली देशमुख, शिवसेना उपजिला प्रमुख सुनील केने, युवासेना जिला प्रमुख राम पाटिल, युवासेना जिला प्रमुख कोमल बद्रे, वैद्यकीय कक्ष विदर्भ प्रमुख सोनाली देशमुख, जिला प्रमुख माया देशमुख, महानगर महिला अध्यक्षा शारदा पैदाम, वंदना दार्व्हेकर, उपजिला महिला आघाडी वेदांत तालन, शहर संगठक प्रमुख मुकेश उसरे व मनोज पांडे, उपशहर प्रमुख नासिरभाई मेमन, अजमत शहा,वाहतुक सुरेश चव्हाण, शिवसेना उपशहर प्रमुख अजय महल्ले, नीतेश शर्मा, राजेश धोटे, राजू देवडा, पंकज मुले, योगेश भाकरे, रूद्र तिवारी, शुभम साबले, अक्षय कुलकर्णी चैतन्य कचरे, करण यादव, प्रभाग प्रमुख राजेश पाठक, चैतन्य कटयारमल, युवासेना उपजिला प्रमुख रूद्र हरने, सागर बद्रे, युवासेना उपशहर प्रमुख सूरज बरडे आदि उपस्थित थे.