अमरावती/दि.12 – इस बार जून माह में विवाह के काफी मुहूर्त है. परंतु जून माह से बारिश का मौसम शुरु होने के चलते अमूमन इन मुहूर्तों पर विवाह समारोह का आयोजन करना टाला जाता है. वहीं इस बार अधिक मास भी आ गया है. ऐसे में जून माह के अधिकांश विवाह मुहूर्तों के खाली रहने की संभावना है. लेकिन जिनकी शादी जुड चुकी है और जिन्हें शादी करने की जल्दबाजी है, वे इन मुहूर्तों पर निश्चित तौर पर शादी के फटाके फोड सकते है, ऐसा होने पर जून माह के साथ-साथ जुलाई व अगस्त माह के दौरान भरी बारिश में भी बारात निकलती दिखाई दे सकती है. क्योंकि इस बार जुलाई से अक्तूबर माह के दौरान विवाह के 20 मुहूर्त है.
* जून माह में वैवाहिक तिथि
11, 12, 13, 14, 23, 26, 27 व 28 जून
* आपातकालीन मुहूर्त
– जुलाई – 5, 9, 10, 11 व 14.
अगस्त – 19, 20, 22, 24, 28 व 29.
सितंबर – 3, 7, 17, 24 व 26
अक्तूबर – 26.
नवंबर – 1, 16, 18.
* बारिश के मौसम में भी लॉन व मंगल कार्यालय बुक
अमूमन बारिश के सीजन में वैवाहिक समारोह का आयोजन नहीं होता. जिसके चलते जून माह से लेकर दीपावली पश्चात तुलसी विवाह तक लॉन व मंगल कार्यालय का व्यवसाय ठप रहता है. इस बार तो अधिक मास भी है. लेकिन जून से लेकर अक्तूबर तक कुछ वैवाहिक मुहूर्तों के साथ-साथ आपातकालीन मुहूर्त भी है. इसके अलावा कई लोगों ने जन्मदिन व बारसा जैसे आयोजनों के लिए मंगल कार्यालय बुक करके रखे है. जिसके चलते बारिश के सीजन दौरान भी मंगल कार्यालय व लॉन की बुकिंग भी की जा रही है.