अमरावतीमहाराष्ट्र

सामूहिक गणगौर के उजवने का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

राजस्थानी महिला मंडल का उपक्रम

अमरावती/ दि. 11– हर वर्ष की तरह इस बार भी राजस्थानी हितकारी महिला मंडल द्बारा सामूहिक गणगौर के उजवने का कार्यक्रम भव्य दिव्य स्वरूप में श्री रामदेव बाबा मंदिर राजापेठ में आयोजित किया गया है.
यह कार्यक्रम कर्मठ, मिलनसार एवं हॅसमुख स्वभाव की धनी हमारी अध्यक्षा उर्मिला भाभी कलंत्री के मार्गदर्शन में आज रामदेव बाबा मंदिर में 31 उजवणे का कार्यक्रम धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से सभी सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.
विशेष यह कि इस कार्यक्रम में दो उजवने नि:शुल्क आयोजित किए गये है. हमारे समाज की कोई भी जरूरतमंद महिला आर्थिक परेशानी में ईश्वर पूजा से वंचित न रह जाए, यही भावना से संगठन हर वर्ष कुछ उजवने नि:शुल्क भी करवाता है.
राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल के अथक प्रयासों एवं मार्गदर्शन से मंडल से सभी प्रोग्राम अतिशय काबिले तारीफ रहते हैं.
प्रोेजेक्ट डायरेक्टर बरखा अग्रवाल, अर्चना देवडिया, गायत्री सोमानी, हेमा भट्टड, कल्पना मालानी, हेमलता, उपाध्याय, कांता शर्मा, कविता राठी, लीला शर्मा, ममता असोपा, पूजा गोयनका, रोशना बाहेती, श्यामा मालानी, कीर्ति खंडेलवाल, शिल्पा दबे, शीतल करवा, स्नेहल उपाध्याय, सुमन लढ्ढा, उमा व्यास, विजया राठी, बीना लढ्ढा, निशा राठी, सभी के सहयोग एवं समर्पण ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
हमारी उजवने करनेवाली बहने रूपाली चांडक, उषा वर्मा, अर्पिता लाहोटी, कल्पना चांडक, पूजा चांडक, जयश्री बाहेती, आरती दायमा, मनीषा खरोड, ज्योती छांगाणी (नागपुर) आशा जोशी (नागपुर), श्यामा जोशी (धामणगांव , मेघा लढढा, कीर्ति राठी, पूजा बाहेती, स्नेहल बडाले, नमिता राठी, कीर्ति राठी, दीपिका साव, रूचिका खत्री, भावना जोशी, श्रध्दा कलंत्री , प्रियंका राठी, आरती खत्री, पूजा भाटी, आकांक्षा भाटी, देवांशी व्यास, शांता पनपालिया को रिटर्न गिफ्ट एवं मिठाई नमकीन के पैकेट भी महिला मंडल द्बारा प्रदान किए गये. मातृशक्ति का अभूतपूर्व सामाजिक सामूहिक उपक्रम की चारों तरफ काफी प्रशंसा हो रही है.

 

Back to top button