उत्सव के रंग सखियों के संग कार्यक्रम रहा शानदार
दो घंटे में अनेक नृत्य नाटिका और समूह नृत्य की सुंदर प्रस्तुति
* राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का आयोजन सफल
* अनेक का उपलब्धियों हेतु स्नेहिल सत्कार
अमरावती/ दि. 16 – राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्बारा रविवार को उत्सव के रंग सखियों के संग इस रंगारंग कार्यक्रम का सुंदर, सराहनीय आयोजन किया गया. जिसमें सैकडों महिलाओं ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई. उसी प्रकार प्रत्येक नृत्य और नाटिका का न केवल आनंद लिया अपितु प्रस्तुतियों को सराहा. कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रामेश्वर गग्गड, माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, एड. उमा मूंधडा, गिरीश मूंधडा, नागपुर से पधारे महेश गांधी, सुशीला गांधी, राधा मूंधडा, किरण मूंधडा प्रमुखता से उपस्थित थे.
रविवार को गणेशोत्सव चरम पर रहने और प्रत्येक एरिया में कई छोटे- बडे आयोजन रहने पर भी हितकारक महिला मंडल के इस आयोजन में माहेश्वरी भवन खचाखच भरा था. उत्सव पर आधारित 7 ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गये. स्नेहा जाजू द्बारा लिखित और निर्देशित नाटिका ‘नारी अब जागो’ ने सभी को मोहित किया. ऐसे ही निशा भूतडा की प्रस्तुति ‘भारत माता का दर्द ’ ने भी उपस्थितों को प्रभावित किया. गणेश वंदना के कोरियोग्राफर पूजा राठी और भाग्यश्री ज्वाला रहे. नाटिका ‘नारी अब जागो ’ में कलाकार मंजूश्री राठी, रजनी बूब, स्नेहा जाजू, प्रीति कलंत्री, जया केला, भावना मूंधडा ने कोलकाता के भयंकर घटनाक्रम को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. महक मित्तल और प्रिया मित्तल ने नटखट कन्हैया नृत्य प्रस्तुत किया. स्नेहल उपाध्याय, रेणु उपाध्याय, वैशाली ठाकुर, हेमलता उपाध्याय ने राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किए. निशा भूतडा लिखित नाटिका भारत माता का दर्द में उषा भूतडा, निशा भूतडा, उमा राठी, सुमन लढ्ढा, ज्योति कासट, गंगा राठी ने भूमिकाएं की. राधाष्टमी उत्सव प्रस्तुति में तनीशा राठी, भूमि लढ्ढा, रिधिशा राठी, मंजू राठी, शिवानी राठी, मनीषा जाजू, रजनी बूब, प्रीति कलंत्री, स्नेहा जाजू ने भाग लिया. माधुरी सुदा ने पुराने गीत पर संगीत उत्सव प्रस्तुत किया. जबकि सावन उत्सव अनुश्री लोया, अनुजा केडिया, पूर्वा दम्मानी ने प्रस्तुत किया. होली उत्सव में कलाकार पूजा जोशी, यशिता चौबे, सोनू चौबे की प्रस्तुति रही.
स्नेहिल सत्कार
विविध उपलब्धियों के लिए महिलाओं के सत्कार किए गये. सुशीला गांधी, अर्चना लाहोटी, माधुरी सुदा को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. हर्षा राठी को गीताव्रती (गीता के 18 अध्याय कंठस्थ) के लिए सम्मानित किया गया. उसी प्रकार एंकर ऑफ द इयर के लिए श्रुति राठी को मोमेंटों दिया गया. कार्यक्रम का स्वागत गीत खुशबू मूंधडा ने गाया. आगंतुकों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत हेमा भट्टड, आशा मालानी ने किया. कुशल संचालन श्रुति राठी ने किया. एड. उमा मूंधडा ने अपनी शतायुषी मां के लिए हदयस्पर्शी कविता प्रस्तुत की. राधिका अटल ने आभार प्रदर्शन किया.
कायर्र्क्रम में ललिता कातरेला, रूपा भंसाली, गंगा राठी, ज्योति कासट, निशा भूतडा, हेमा भट्टड, हंसा मूंधडा, उषा भूतडा, उमा राठी, सुमन लढ्ढा, नीता काबरा, निधि साबू, आशा मालानी, सावित्री मित्तल, इंद्रकांता सुदा, ममता आसोपा, कविता भट्टड, अरूणा व्यास, रश्मी जाजोदिया, बरखा अग्रवाल, स्वाति राठी, लता चायल, गायत्री बगडिया, दिव्या बगडिया, अनुश्री लोया, स्नेहा उपाध्याय, कीर्ति खंडेलवाल, विनिता गोयनका, दीप्ती सारडा, सोनाली राठी, राधिका गांधी, रूचि ककरानिया, सुषमा राठी, उषा राठी, शिवानी राठी, मंगला आंचलिया, शारदा कासट, शोभा जाजू, चंद्रकला समदरिया, ललिता रतावा, शीतल गांधी, मनीषा जाजू, जया केला, प्रीति कलंत्री , वनीता डागा, सोनल मूंधडा, सविता मूंधडा, विद्या करवा, आरती चितलांगे, पूनम साबू, किरण मूंधडा, निशा लढ्ढा, हर्षा राठी, नीता लाहोटी, शिल्पा दवे, शोभा राठी, माया राठी, चेतना सोमानी, सीमा सोमानी, कोमल सोनी, सुधा मंत्री, रजनी बूब, पूर्वा दम्मानी, छाया शर्मा, शोभा सारडा, प्रार्थना लढ्ढा आदि अनेक की उपस्थिति रही.
* अध्यक्ष ने की सराहना
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आयोजन की जी भर कर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गो का आशीर्वाद बडा उपयोगी है. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज से जुडने का अवसर मिलता है. उन्होंने महिला मंडल के उपक्रमों की भरपूर सराहना की. कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख के रूप में हंसा मूंधडा, नीता काबरा, बरखा अग्रवाल, ललिता कात्रेला, रश्मी जाजोदिया, आशा मालानी, हेमा भट्टड, कीर्ति खंडेलवाल, लता चायल, चंद्रकला भंडारी,ललिता रतावा के प्रयास उल्लेखनीय रहे. दो घंटे के आयोजन ने उपस्थितों को मुग्ध कर दिया था.