अमरावती

सावित्रीमाई की पुण्याई से हुई महिलाओं की प्रगती

सावित्री जयंति पर सांसद नवनीत राणा का कथन

  • प्रगति महाविद्यालय में किया सप्रे गुरूजी के पुतले का अनावरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले द्वारा की गई पुण्याई की वजह से ही महिलाओं की प्रगति के दरवाजे खुले और आज महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराये हुए है. इसके लिए हम सभी महिलाओं ने सावित्रीबाई फुले को मातृस्थान पर रखते हुए उनका सम्मान करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया.
स्थानीय हमालपुरा परिसर स्थित प्रगति विद्यालय में सावित्रीबाई फुले जयंति अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद नवनीत राणा ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये. साथ ही इस शाला के मुख्य आधारस्तंभ रहे सप्रे गुरूजी के पुतले का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, डॉ. गणेश खारकर, संगीता शिंदे, श्री. देशपांडे, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, चंदा लांडे, अजय बोबडे, सचिन सोनवने व मंगेश कोकाटे आदि उपस्थित थे. आयोजन के सफलतार्थ श्री डहाणे, किरण तंवर, स्वाती बेलने व श्री पाजनकर ने महत प्रयास किये.

Back to top button