अमरावतीमहाराष्ट्र

उर्दू माध्यम मुख्याध्यापक व विषय शिक्षक के रिक्त पदो पर पदोन्नती प्रक्रिया जल्द करे

अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की ओर जिप सीईओ से मांग

अमरावती/दि.30– शासन निर्णय 21 जून 2023 और ग्राम विकास विभाग के 11 मई 2024 के पत्र अनुसार जिला परिषद अंतर्गत सभी शिक्षकों को जिला अंतर्गत विनंती बदली की सुविधा उपलब्ध कराई जाए व यह बदली प्रक्रिया जल्द पूरी की जाने सहित बहुल क्षेत्र मेलघाट में 3 वर्षो से ज्यादा सेवा पुरी करने वाले शिक्षकों को विनंती बदली मे मौका दिया जाने की मांग अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की ओर से जिला परिषद अमरावती की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा को जिलाध्यक्ष अब्दुर राज़िक हुसैन के नेतृत्व में संगठक अल्हाज मोहम्मद अय्याज और सय्यद इर्शाद की प्रमुख उपस्थिती में शिष्टमंडळ द्वारा निवेदन पेश कर की गई.
इस समय शिष्टमंडल ने शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनवणे से भी मुलाकात कर चर्चा की. सौपें गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पवित्र पोर्टल द्वारा जिला परिषद अमरावती को दुसरे राउंड में प्राप्त हुए उर्दू शिक्षको को समुपदेशन द्वारा नियुक्ती जल्द दी जाए. अतिरिक्त शिक्षको का जल्द समायोजन किया जाए. जिले मे मुख्याध्यापक और विषय शिक्षक के पद बडे पैमाने पर रिक्त है तथा उर्दू माध्यम मुख्याध्यापक और विषय शिक्षको के लिए पदोन्नती प्रक्रिया जल्द पुरी की जाए. आंतरजिला बदली से अमरावती जिला परिषद मे आये हुए शिक्षको को शासन निर्णयानुसार एक आगाऊ वेतनवाढ दिया जाए. वरिष्ठ वेतन श्रेणी चटोपाध्य और निवड वेतनश्रेणी के प्रलंबित प्रस्ताओ को जल्द मंजुरी दी जाए. सहाय्यक शिक्षक से विषय शिक्षक पद पर पदोन्नती प्राप्त सभी शिक्षको की वेतन श्रेणी में बढोतरी की जाए. पटसंख्या मे कमी के कारण किसी भी शाला को बंद या समायोजित ना किया जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई वही शिक्षणाधिकारी नेे सकारात्मक आश्वासन इस समय दिया. इस समय जिला अध्यक्ष अब्दुर राजिक हुसैन के साथ राज्य सहसचिव मोहम्मद वसीम सरताज, जिला सचिव नईम हुसैन, जिला कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button