अमरावती

हजारों से अधिक भारतीयों की संपत्ति पहुंची हजार करोड़ पर

हुरूण इंडिया ने घोषित की 2021 की करोड़पति की सूची

  • अंबानी प्रथम तथा अदानी दूसरे स्थान पर

अमरावती/दि.7 – एक हजार करोड़ रूपये अथवा उससे अधिक संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या 2021 मेें 1007 हो गई है. 119 शहर मेें रहनेवाले इन धनवानों मेें सबसे अधिक लाभ गौतम अदानी और उनके परिवार को हुआ है. विगत वर्ष मेें उनकी रोज की आय 1002 करोड़ रूपये थी. उनकी संपत्ति तेजी से बढ़कर 5,05,100 करोड़ रूपये हो गई है.
हुरूण इंडिया ने जारी की 2021 मेें करोड़पति की सूची मेें यह जानकारी दी. गौतम अदाणी यह देश के दूसरे नंबर पर करोड़पति बने हुए है. 7,18000 करोड रूपये की संपत्ति सहित मुकेश अंबानी संलग्न 10 वे साल मेें सबसे करोड़पति व्यक्ति साबित हुए है. अंबानी यह एशिया के सबसे करोड़पति व्यक्ति है. यही पर गौतम अदानी दूसरे स्थान पर करोड़पति साबित हुए है. उन्होंने चीन के बाटलबंद पानी का उत्पादन कर शानशान को पीछे धकेल दूसरे स्थान पर पहुंच गये. गौतम अदाणी के दुबई में रहनेवाले भाई विनोद शांतिलाल अदाणी इनकी संपत्ति 1,31,600 करोड रूपये है. करोड़पति की सूची में उनका आठवा स्थान है.
शिक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनी बैजूज के संस्थापक बजू रवींद्र ने बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को पीछे धकेला है. स्टील उत्पादक आर्सेलर मित्तल समूह के लक्ष्मी मित्तल और आदित्य बिर्ला समूह के कुमार मंगलम बिर्ला के नेतृत्व में सर्वोच्च 10 करोड़पति भारतीयों की सूची में इस बार चार नये चेहरे सामने आए है. कॅलिफोर्निया स्थित व्यावसायिक जय चौधरी ने भी सर्वोच्च-10 सूची में स्थान बनाया है.
हुरूण इंडिया ने जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार करोड़ रूपये की संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या इस बार 179 से बढकर 1007 हो गई है. 13 लोगों की संपत्ति 1 लाख करोड रूपये की अपेक्षा अधिक है. विगत वर्ष मेेंं यह संख्या केवल 5 थी.

सबसे अधिक करोड़पति महिला स्मिता व्ही कृष्णा

गोदरेज परिवार की तीसरी पीढी की वारिसदार स्मित व्ही.कृष्णा यह भारत की सबसे अधिक करोड़पति महिला साबित हुई है. बायोटेक के संस्थापक किरण मजुमदार शॉ- यह सव्निर्मित्त सबसे अधिक करोड़पति महिला है. सबसे अधिक करोड़पति महिला की सूची मेें कॉन्फ्ल्युएंट की सहसंस्थापक नेहा नारखेडे (36) यह सबसे अधिक युवा व्यावसायिक है.

Related Articles

Back to top button