अमरावती

कर्मवीर दादासाहब गायकवाड योजना के लिए 150 करोड का प्रावधान

विधायक बलवंत वानखडे के प्रयासों को सफलता

अमरावती / दि. 25-पिछडेवर्गीय नागरिक अपने स्वाभिमान से जी सके इसके लिए कर्मवीर दादासाहब गायकवाड इस योजना का राज्य में प्रभावी रूप से अमल होने की आवश्यकता होने का महत्वपूर्ण मुद्दा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने बजट अधिवेशन में उपस्थित किया. उनके इस प्रश्न की दखल लेकर सरकार की ओर से इस योजना में 150 करोड रूपये का भरपूर प्रावधान किया गया. जिसके कारण अब पिछडेवर्गीय नागरिको को मुख्य प्रवाह में आने की संभावना है. ऐसी भावना विधायक वानखडे ने व्यक्त की.
पिछडेवर्गीय नागरिको के सर्वागीण उत्थान के लिए शासन ने कर्मवीर दादासाहब गायकवाड सबलीकरण व स्वाभिमान योजना 2004 -05 से शुरू की है. विगत 4 से 5 वर्षो से निर्णय के अनुसार अमरावती जिले में रेडिरेकन दर के अनुसार दुगने अथवा 5 लाख रूपये एकड के अनुसार खेती नहीं की जा सकती. जिसके कारण अमरावती जिले में अधिकांश पिछडेवर्गीय लाभार्थी इस योजना से वंचित रहते है. उसी प्रकार जमीन खरीदी के लिए समाज कल्याण विभाग को शासन स्तर पर आवश्यकतानुसार निधि प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके कारण यह योजना पिछडेवर्गीय नागरिको तक प्रभावी रूप से नहीं पहुंचती. विविध कारणों के कारण पिछडेवर्गीय जमीन खरीदी के लिए अडचन निर्माण होने संदर्भ में लक्षवेधी सूचना दर्यापुर विधानसभा के विधायक बलवंत वानखडे ने बजट अधिवेशन में उपस्थित की. इसकी समाज विभाग के मंत्री ना. धनजय मुंडे ने तत्काल दखल लेकर 2021- 22 इस वर्ष के लिए 150 करोड का प्रावधान करने की जानकारी सभागृह में प्रस्तुत की. विधायक बलवंत वानखडे के इस प्रयासों के कारण अब पिछडेवर्गीय नागरिको की जमिन वितरण का समस्या हल होगी. इसके अलावा राज्य की अन्य विभाग को शासन की ओर से योजना के लिए भरपूर निधि दिया गया है.

Back to top button