अमरावती

जनता को पानी की समस्या से तकलिफ न हो

विधायक यशोमती ठाकुर ने दिये निर्देश

जलकिल्लत को लेकर ली समीक्षा बैठक
तिवसा/ दि.11 – प्रति वर्ष गर्मी के मौसम में होने वाली पानी की समस्या को देखते हुए पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक एड. यशोमती ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गई. विधायक यशोमती ठाकुर ने तहसील के नागरिकों को जलकिल्लत से तकलिफ न होने पाये ऐसे कदम उठाए जाए, इस तरह निर्देश दिये.
तहसील के 85 ग्रामपंचायत अंतर्गत 72 गांवों में पानी की कमी मार्च माह से महसूस होने लगती है. शुक्रवार को ली गई समीक्षा बैठक में कृति प्लान बनाया गया. जल के खतरे से निपटने के लिए उपाययोजना, कुओं का अधिग्रहण, अस्थायी उपाय योजना, पाइपलाइन की मरम्मत आदि के बारे में नियोजन किया गया. इस बैठक में पंस सभापति कल्पना दिवे, उपसभापति रोशनी पुनसे, बीडीओ चेतन जाधव, जिप पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे, तहसील कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सतिश पारधी, पंस पूर्व सभापति शिल्पा हांडे, पूर्व उपसभापति शरद वानखडे, पूर्व नगराध्यक्ष व वर्तमान पार्षद वैभव वानखडे, पंस सदस्य निलेश खुले, सत्तार मुल्ला समेत तहसीलवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button