समाज में भाईचारा निर्माण करना ही ईद मिलन का उद्देश्य : प्रा. सलमान
जमाते इस्लामी हिन्द का ईद मिलन कार्यक्रम

चिखलदरा/दि.8-जमाते इस्लामी हिन्द चिखलदरा की ओर से ईद मिलन का आयोजन किया गया. ईद मिलन निमित्त सद्भावना राष्ट्रीय एकात्मता निर्माण करने के उद्देश्य से प्रबोधन कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में पुसद के युवा व्याख्याता तथा संत साहित्य के अभ्यासक प्रा.सैय्यद सलमान उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि, समाज में भाईचारा निर्माण करना ही ईद मिलन का असली उद्देश्य है.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में चिखलदरा चर्च के पास्टर प्रिंस सोलोमन, समाजसेवी तथा जेष्ठ पत्रकार मोहम्मद अशरफ, धम्म मित्र कृष्णा वानखडे, चिखलदरा चर्च के फादर जेम्स, पत्रकार मनोज शर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरआन पठन से हुई. पश्चात प्रमुख वक्ता प्रा. सलमान ने कहा कि, ईद मिलन मनाने का उद्देश्य सद्भावना निर्माण करना है. तथा अपने समाज में धार्मिक सलोखा निर्माण करना बेहद आवश्यक है. भारत देश विविधता से सजा है. यहां पर सभी जातिधर्म के लोग एकजुटता से रहते है, यह भारतीय परंपरा की विशेषता है. कार्यक्रम का संचालन मोहसीन ने किया. आभार जमाते इस्लामी हिंद चिखलदरा के स्थानीय अध्यक्ष जमील ने माना.