अमरावतीमहाराष्ट्र

युवाओं को इतिहास से रूबरू कराना ही कैलेंडर विमोचन का उद्देश्य

डॉ. जीतेन्द्र राजकुमार का प्रतिपादन

* महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति का विमोचन समारोह
अमरावती/दि. 31-समाज उन्नति व प्रगति करता है. लेकिन समय के साथ पीढी दर पीढी आगे बढती परंपरा संस्कृति में पुराने पन्नों का विस्मरण होता दिखाई देता है. विशेषकर युवाओं में इतिहास को जानने तथा उसके महत्व को समझने की लालसा कम हो चुकी है. कैलेंडर विमोचन का उद्देश्य समाज के युवाओं को इतिहास से रूबरू कराना है. ऐसा प्रतिपादन महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र सिंह राजकुमार ने व्यक्त किए. वे स्थानीय श्याम चौक स्थित जोशी हॉल में रविवार को महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्बारा बनाए गये कैलेंडर के विमोचन समारोह में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे.
इस अवसर पर महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह सिसोदिया, रूद्रपालसिंह ठाकुर, डॉ. पी.आर. राजपूत, रानी पद्यमिनी राजपूत संगठन अध्यक्षा सुषमा ठाकुर, अ.भा. क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष राजेशसिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष अतुलसिंह राजपूत, पृथक विदर्भ संघर्ष समिति की रंजना मामर्डे, राजपूत महिला संगठन संस्थापक मालती सिसोदिया, महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति उपाध्यक्ष नीलेशसिंह सेंगर, सचिव इंजी., साकेत सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल, सहसचिव सुनीलसिंह सूर्यवंशी, सदस्य प्रकाशसिंह ठाकुर, नितिनसिंह राजपूत इंजी., शक्तिसिंह राठोड, अनूपसिंह ठाकुर, प्रा. डॉ. सुनीलसिंह मुंगोना, पीआरओ राजसिंह बैस, मानद सदस्य प्रा. राकेशसिंह ठाकुर, डॉ. रोहितसिंह येवतीकर इंजी. संदीपसिंह ठाकुर, शैलेन्द्रसिंह ठाकुर उपस्थित थे.
विमोचन समारोह का संचालन प्रा. डॉ. सुनीलसिंह मुंगोना ने किया व आभार सचिव साकेतसिंह सिसोदिया ने माना तथा प्रस्तावना सचिव साकेतसिंह सिसोदिया ने रखी. समारोह में राजपूत महिला संगठन संस्थापक मालती सिसोदिया व डॉ. पी.आर. राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त कर समाज द्बारा किए जा रहे उपक्रमों की सराहना की. साथ ही आनेवाले समय में इन कार्यक्रमों को विस्तार देने का भी आवाहन किया. विमोचन समारोह में अविनाश गौर, ओमसिंह शेखावत, मनोहरसिंह कश्यप, गजराजसिंह चव्हाण, दिलीपसिंह खांबरे, रणधीरसिंह हुशारे, सुरेन्द्रसिंह तोमर, जीवनसिंह तोमर, सुदेशसिंह तोमर, ओमप्रकाशसिंह चव्हाण, अरूणसिंह राजपूत, उदयराजसिंह, विक्रमसिंह रघुवंशी, रोशन बैस, साहिल ठाकुर, शुभमसिंह चौहान, चेतनकुमार तोमर, विशालसिंह तोमर, जगदीशसिंह सायर, डॉ. चंदनसिं राजपूत, छोटूसिंह सोलंकी, विलास ठाकुर, पृथ्वीराजसिंह परमार, जगदीश सूर्यवंशी, जीवनसिंह बैस, रवीन्द्रसिंह पवार, रणजीतसिंह चौहान, पदमसिंह बैस, प्रमोदसिंह बैस, मंगेशसिंह कुमार, डॉ. सुरेंद्रसिंह राजकुमार, धर्मपालसिंह ठाकुर, महादेवसिंह चौहान, अमोल परिहार, दौलतसिंह ठाकुर, गजाननसिंह ठाकुर, कैलाशसिंह बडगुजर, शिवकुमारसिंह ठाकुर, दीपकसिंह पवार, नारायण पटेरिया, शिवा चौहान, जयराज चौहान, मेघराज ठाकुर, विजयसिंह बैस, मालती राजपूत, आरती बैस, ज्योति ठाकुर, ग्रीष्मा राठोड, माधुरी सूरजबंसी, सीमा राजकुमार, हर्षा पवार, भूमिका सिसोदिया, मालती सिसोदिया, माधवी रघुवंशी, सुनंदा बैस, पूनम बैस, किरण ठाकुर, अर्चना पवार, शक्तिसिंह राठोड, राजेन्द्रसिंह राजपूत, नितिनसिंह राजपूत, पृथ्वीराजसिंह राजपूत, विजयसिंह सिसोदिया, रूद्रपालसिंह ठाकुर, डॉ. एम.एस. मुंगोना, राजेन्द्रसिंह राजपूत, रूद्रपालसिंह ठाकुर आदि समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button