अमरावती

रविवार को भी जारी रही झमाझम बारिश

जिले सहित संभाग में नदी-नाले उफान पर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ –रविवार को भी अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में चहुंओर पूरा दिन हलकी व मध्यम स्तरवाली झमाझम बारिश जारी रही और संभाग के पांचों जिले पूरी तरह से तर-बतर रहे. विगत दो-तीन दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से संभाग के सभी नदी-नाले उफान पर है. वहीं जानकारी मिली है कि, अकोला जिले में एक युवक पूर्णा नदी की बाढ में बह गया है. वहीं दूसरी ओर लगातार जारी बारिश की वजह से संभाग के सभी छोटे व मध्यम qसचाई प्रकल्पों में जलसंग्रहण की स्थिति बेहतर होती जा रही है और कई मध्यम प्रकल्प तो अब लगभग पूरी तरह से भरने की कगार पर है.

Back to top button