अमरावतीमुख्य समाचार

बारिश ने किया सीजन फेल

आधे दाम पर मिल रहे आम

* खराब होने का डर
अमरावती/दि.4- जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की जब बात होती है तो, उसे अनदेखा किया जाता है. जानकारों के अलावा कोई उन खतरों पर न ध्यान देता है, न चर्चा करता हैं. मौसम में आए बदलाव की वजह से विदर्भ में भी अप्रत्यक्ष नुकसान काफी हो रहा है. आम का सीजन बेमौसम बरसात की वजह से इस कदर फेल हो गया कि, फल खराब होने के डर से आधे दाम पर बेचे जा रहे है. फलों के व्यापारी इस वजह से दिक्कत में आने की जानकारी एक फल व्यापारी इरफान खान ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि, बदाम हो या लालपट्टा अथवा दशहरी सभी प्रकार के आम के दाम लुढक गए है. रमजान बीत जाने से भी फलों की डिमांड में कमी आई है.
* अमरावती के प्रमुख व्यापारी
अमरावती में फ्रूट के अनेक प्रमख व्यापारी है. जिनमें हाजी आरीफ अंसूरी, तवक्कल फ्रूट, हाजी इशाक पहलवान के सै. वसीम, महेश धनकानी, वीजू कटिया, मोटवानी, एम.बी. राजा आदि शामिल है. आंध्र से आम लदी गाडियां यहां आती है. सीजन में 4-5 गाडी माल आता है. प्रत्येक में 8 से 10 टन भर्ती होती है. इस बार बारिश ने कबाडा कर दिया. उत्पादन कम होने के बावजूद लगभग आधे रेट पर माल बेचना पड रहा है. एक फल व्यापारी ने बताया कि, लॉस में चल रहे हैं. फल खराब होने का अंदेशा रहने से कम दाम पर माल बेचा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button