जुलाई माह में हुई बारिश समाधानकारक
अब तक औसत स्तर को नहीं छू पायी बारिश
* अपेक्षित की तुलना में 89.1 फीसद पानी बरसा
अमरावती/दि.13 – यद्यपि इस बार जून माह में मानसून का आगमन थोडा विलंब से हुआ और बारिश का सीजन शुरु होने में भी कुछ देरी हुई. लेकिन इसके बावजूद जून माह से लेकर अब तक हुई बारिश को काफी हद तक समाधानकारक कहा जा सकता है. हालांकि औसत के लिहाज से बारिश का प्रमाण थोडा पीछे ही चल रहा है.
बता दें कि, अमरावती जिले में जून माह से 12 जुलाई तक 253.1 मिमी औसत बारिश होने की अपेक्षा रहती है. जिसकी एवज में इस वर्ष इस कालावधि के दौरान अमरावती जिले में औसत 225.4 मिमी पानी बरसा है. जो अपेक्षित की तुलना में 89.1 फीसद है. वहीं बारिश के सीजन दौरान जून माह में अमरावती जिले में 145.7 मिमी बारिश होने की अपेक्षा रहती है. जिसकी एवज में इस बार 131.9 मिमी यानि 90.5 फीसद बारिश हुई थी. इसके अलावा जुलाई माह के दौरान 107.4 मिमी पानी बरसना अपेक्षित होता है. जिसमें से 12 जुलाई तक 93.5 मिमी यानि 87.1 फीसद बारिश हो चुकी है. वहीं अब भी जुलाई माह खत्म होने में करीब 18 दिनों का समय शेष है तथा आगामी कुछ दिनों के दौरान झमाझम बारिश होने का अनुमान भी व्यक्त किया गया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, अब तक बारिश में रहने वाला बैकलॉग आगामी कुछ दिनों के दौरान निश्चित तौर पर पूरा हो जाएगा. साथ ही उम्मीद यह भी जतायी जा रही है कि, गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलाई माह में सरप्लस बारिश हो सकती है. बता दें कि, गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 178.8 मिमी यानि 70.6 फीसद बारिश हुई थी और गत वर्ष जुलाई माह के अंत तक अपेक्षित औसत से अधिक पानी बरसा था. परंतु चिंता वाली बात यह है कि, बारिश के सीजन दौरान जून से सितंबर माह तक अमरावती जिले में 862 मिमी बारिश होने की अपेक्षा रहती है. जिसकी तुलना में अब तक केवल 225.4 मिमी यानि 26.1 फीसद बारिश ही हुई है. ऐसे मेें जुलाई माह के शेष दिनों सहित आगामी अगस्त माह के दौरान झमाझम बारिश होने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है, ताकि बडे-बडे बांधों सहित भूगर्भ में जलस्तर बढ सके और आगामी रबी के सीजन सहित गर्मी के मौसम हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध रह सके.