हर- हर महादेव के जयघोष से गूंजा रामपुरी कैम्प परिसर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि. 27– श्री शिव शक्तिधाम मंदिर समिति के सभी सेवादार रामपुरी कैम्प अमरावती की ओर से महाशिवरात्रि पर बीती रात 10 बजे सुमित साहू चांगापुर नरेश मित्र मंडल की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि के पावन मौके पर सुबह 5 बजे से पूजा अर्चना की गई. शाम 7 बजे से ब्रह्माकुमारी अमरावती की ओर से शिव परमात्मा का सत्य परिचय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. 27 फरवरी को रात 9 बजे से भक्तो के लिए महाप्रसाद का आयोजन होगा. इस दौरान भक्तगण शमन लाल लालवानी, मुरदमल बुधवानी, दिलीप दालमलानी, मनोहर पोपटानी, राम डोडानी, नारायण खत्री, प्रकाश खत्री, रमेश बठेजा, लालचंद गंगवानी, मनोज खत्री, बलराय अहूजा, हरेब अहूजा, मोहित भोजवानी, सुनील सोनी, अंकित खत्री, राज डोडानी, सुरेश बसंत वानी, गुलशन मिरानी, दिनेश बालेवा, ओमनाम देव, योगेश डोडवानी अनिल जीवतानी, प्रताप पारेचा, विजय त्रिकोटी, हवेश पमनानी, राजेश निरानी, पंडित मनोज पांडे, अनिल रूपेजा, ओमनागदेव, प्रताप पारेजा, विजय त्रिकोटी के साथ बडी संख्या में लोग मौजूद थे.
महाशिवरात्रि के दिन उपवास रखकर भगवान शिव की पूजा करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा का विधान है. शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव के निराकार स्वरूप क प्रतीक लिंग इस पावन तिथि की महानिशा में प्रकट हुआ था और इसे सबसे पहले ब्रह्मा और विष्णु ने पूजा. महाशिवरात्रि मानवता के लिए शिवजी की कृपा प्राप्त करने का एक पवित्र अवसर है. इस दिन जो व्यक्ति भगवान भोलेनाथ की उपासना करता है. वह अत्यंत भाग्यशाली होता है. शिवलिंग का पूजन और अभिषेक करने से सभी देवी देवताओं के अभिषेक का फल तुरंत प्राप्त होता है. इस बार महाशिवारात्रि पर बुधादित्य योग, मालव्य राजयोग व त्रिग्रही योग बन रहे हैं. धन के दाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे. इन सुयोगों में शिवार्चन से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होंगे.