अमरावतीफोटोमुख्य समाचार
संसद भवन परिसर में राणा दंपति ने किया महामानव को अभिवादन…

अमरावती/दि 6- भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त बुधवार 6 दिसंबर को नई दिल्ली के संसदभवन परिसर में स्थित महामानव के पुतले पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने माल्यार्पण कर नतमस्तक होकर विनम्र अभिवादनि किया. इस अवसर पर उन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का नाम रहेगा के नारे भी लगाए.