अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

संसद भवन परिसर में राणा दंपति ने किया महामानव को अभिवादन…

अमरावती/दि 6- भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त बुधवार 6 दिसंबर को नई दिल्ली के संसदभवन परिसर में स्थित महामानव के पुतले पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने माल्यार्पण कर नतमस्तक होकर विनम्र अभिवादनि किया. इस अवसर पर उन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का नाम रहेगा के नारे भी लगाए.

Back to top button