अमरावतीमहाराष्ट्र

राणा दंपत्ति ने की जनता व किसानों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना

शहर और ग्रामीण क्षेत्र के गजानन मंदिरों को दी भेंट

* भक्तिभाव से पूजन कर दर्शन का लिया लाभ
अमरावती/दि.21-संत श्रेष्ठ श्री.गजानन महाराज प्रकट दिन के उपलक्ष्य में विधायक रवि राणा एवं भाजपा की स्टार प्रचारक पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अमरावती शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्री गजानन महाराज मंदिरों में भेंट दी. इस अवसर पर राणा दंपत्ति ने भक्तिभाव से संत गजानन महाराज का पूजन कर दर्शन का लाभ लिया. इस समय उन्होंने आम जनता, गरीब-जरुरतमंद, किसानों व खेतिहर मजूदरों की सुख-समृद्धि के लिए संत गजानन महाराज से प्रार्थना की.
संत श्रेष्ठ श्री.गजानन महाराज का प्रकट दिन कल सर्वत्र भक्तिभाव से मनाया गया. आध्यात्म पर तथा संतों और ईश्वर पर श्रद्धा रखकर जनता की सेवा करने वाले विधायक रवि राणा एवं भाजपा स्टार प्रचारक पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अमरावती शहर तथा विविध स्थानों पर स्थित संतश्रेष्ठ श्री. संत गजानन महाराज मंदिर जाकर दर्शन कर आरती की. इस अवसर पर श्रीं के चरणों में नतमस्तक होकर जनता एवं किसानों के सुखसमृद्धि की प्रार्थना की.
गोदावरी कॉलनी, दस्तुर नगर, मालु लेआऊट, मंगलधाम कॉलनी, प्रशांत नगर, केडीया नगर, सुशिल नगर, भुतेश्वर चौक, स्वस्तीक नगर, कृष्णार्पण कॉलनी, क्रांती कॉलनी, हनुमान नगर, खोलापुरी गेट, रसुलापुर, भातकुली, पार्वतीनगर, छाया कॉलनी, म्हाडा कॉलनी, साई नगर, वृदांवन कॉलनी, शिवाजी नगर, जुनीवस्ती बडनेरा, वडगांव माहोरे, गोपाल नगर, स्वागतम कॉलनी, विलास नगर, नांदगाव पेठ, चिचफैल आदि क्षेत्र की संत गजानन महाराज मंदिरों को राणा दंपत्ति ने भेंट दी.

Back to top button