नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 3– मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी व अखिल भारतीय किसान सभा द्बारा किसान, खेतीहर मजदूर, कामगार, महिला और युवकों के ज्वलंत प्रश्नों को लेकर बस स्टॉप चौक पर आंदोलन कर तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया था. आंदोलन में पिछले एक वर्ष से अल्पभूधारक किसानों का राशन बंद कर दिया गया था. उन किसानों को राशन दिए जाने की मांग आंदोलन द्बारा की गई थी. जिसमें तहसील आपूर्ति निरीक्षक शीतल राठोड ने मांग मंजूर की और किसानों से आवेदन करने के लिए कहा. किसानों द्बारा आवेदन करने की शुरूआत कर दी गई है. इस तरह से आंदोलन सफल रहा.
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी तहसील सचिव कॉ. श्याम शिंदे के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया था. मोर्चे में बढती महंगाई कम करें. बिजली का बिल कम कर स्मार्ट मीटर योजना बंद करें. ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माण कार्य करनेवाले कामगारों को प्रमाणपत्र दें. शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की जाए और भोगवटधारको का गांव नमूना 8, अ का प्रश्न हल किया जाए, वृध्दों को पेंशन वितरण किया जाए. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भाव न करते हुए घरकुल के लिए सरकार 5 लाख यपए दें. आवास योजना के शेष अनुदान का तत्काल वितरण करें आदि मांगों को लेकर मोर्चा निकाला गया था.