अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग मंत्रालय का असली श्रेय अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की जनता को

विधायक बच्चू कडू ने व्यक्त की कृतज्ञता

* अचलपुर में प्रचार कार्यालय का उद्घाटन
अचलपुर/दि.8-गरीब, किसान और दिव्यांगों के हित के लिए आवाज उठाकर हम उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करते है. आज दिव्यांगों से जुडा मंत्रालय बना है. इसदिव्यांग मंत्रालय  का असली श्रेय सिर्फ और सिर्फ अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की जनता को जाता है, इन शब्दों में परिवर्तन महाशक्ति के अचलपुर विधान सभा के उम्मीदवार बच्चू कडू ने जनता ने उनपर दिखाए विश्वास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. अचलपुर के प्रचार कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. बच्चू कडू ने कहा कि, 25 साल हो गए, आज भी 99 प्रतिशत प्रहार का कार्यकर्ता पार्टी से जुडा है, यहीं हमारे लिए गर्व की बात है. पहली विधानसभा चुनाव में पैसे नहीं थे, फिरभी कार्यकताओं ने काफी मेहनत की. आज वहीं सच्चा, निष्ठावान कार्यकर्ता हमारे साथ है. परिवर्तन महाशक्थ्त के अधिकृत उम्मीदवार बच्चू कडू की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुए प्रचार कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रहार जनशक्ति के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल, प्रवीण पाटिल, अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक सतीशकुमार व्यास, भावेश अग्रवाल, अचलपुर नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष अनिल पिंपले, संजय तट्टे, मनोज नंदवंशी, पोपट घोडेराव, माणिक देशपांडे, राजू शर्मा, आनंद काले, श्याम मालू, गजानन भोरे, रवि अग्रवाल, रामभरोसे गौर उपस्थित थे. इस अवसर पर बल्लू जवंजाल ने बच्चू कडू के कार्यों पर प्रकाश डाला. तथा सतीशकुमार व्यास ने कहा कि, दिल्ली में किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन देने के लिए 1200 किलोमीटर से हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दुपहिया से सफर करनेवाले एकमात्र राज्यमंत्री के रूप में बच्चू कडू की पहचान है. बच्चू कडू ने जनता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि, हमें जीत की चिंता नहीं, क्योंकि आम जनता आज भी हमारे साथ है. राजनीति का मोह नहीं रहने से इसके पूर्व भी विविध दलों की ओर ऑफर आई है. लेकिन हमने किसी भी पार्टी के प्रलोभन में न आकर अपना पानठेला खुदही चलाना चाहिए, इस उद्देश्य को सामने रखते हुए प्रहार की लडाई सामान्य नागरिक के हित, और अधिकार के लिए निरंतर शुरु रखेंगे.

* कई कार्यकर्ताओं का प्रहार में प्रवेश
विगत सप्ताहभर में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रहार में प्रवेश किया. किसी भी पद की अपेक्षा न करते हुए परतवाडा के प्रतिष्ठित व्यवसायी व कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदीप धोंडे सहित चमक के भाजपा के सैकडों कार्यकताओं ने बच्चू कडू की उपस्थिति में प्रहार जनशक्ति में प्रवेश किया.

Related Articles

Back to top button