तीर्थयात्रियों की बस के पिछले टायर में लगी आग
चालक की सतर्कता से बाल बाल बचे तीर्थयात्री
कुरूम/दि.2– तीर्थयात्रा करने जा रहे तीर्थयात्रियों की बस के पिछले टायर में अचानक आग लग गई. किंतु चालक की सतर्कता से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. यह घटना 30 सितंबर की शाम 7.30 बजे नेशनल हाईवें क्रमांक 53 के कुरूम के समीप पम्मा गरेवाल ढाबे के पास घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएस ट्रैवल्स कंपनी की बस क्रमांक ए.आर.01/ टी- 2739 अलग अलग राज्य के करीब 50 तीर्थयात्रियों को गुजरात से महाराष्ट्र की ओर लेकर आ रही थी. इस बस के तीर्थयात्री शेगांव गजानन महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे. अचानक पम्मा गरेवाल ढाबे के पास ड्राइवर को बस के पिछले पहिए से धुआं उठता दिखाई दिया. ड्राइवर ने सतर्कता का परिचय देते हुए बस को रोक दिया. ऐसे में ढाबा मालिक गुरूजनसिंग गरेवाल अपने सहयोगी चेतन भादे के साथ बस की ओर दौडे और सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला और यात्रियों पर काबू पाया. ढाबा मालिक गुरूजन सिंग ने सभी यात्रियों को नि:शुल्क जल पान करवा कर आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी.