![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/07/dhamaka.jpg?x10455)
अमरावती /दि.20- गत रोज यावली शहीद स्थित एक घर में तडके 2.30 बजे के आसपास अचानक ही बम विस्फोट जैसा जोरदार धमाका हुआ था. जिससे उक्त घर का साजो-सामान अस्त-अस्त होने के साथ-साथ आसपास स्थित घरों की खिडकियों के कांच भी तडक गए थे. लेकिन हैरत वाली बात यह है कि, पुलिस एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम द्बारा की गई पडताल के दौरान मौके से किसी भी तरह के विस्फोटक पदार्थ के सबूत या सुराग नहीं मिले है. ऐसे में यह अब तक यह पहेली अनसुलझी है कि, आखिर उस घर में बम विस्फोट जैसा धमाका कैसे हुआ.
इस संदर्भ में पुलिस एवं फॉरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट द्बारा संभावना जताई जा रही है कि, शायद उस मकान के भीतर कोई विस्फोट ही नहीं हुआ. बल्कि उस मकान पर आसमान से गाज गिरी हो, जिसकी वजह से तेज धमाके जैसी आवाज हुई और पूरा परिसर थर्रा गया. साथ ही एक संभावना यह भी जताई गई है कि, संभवत: उस मकान के सेफ्टीक टैंक से जुडे ड्रैनेज सिस्टिम में गैस चोक हो गई और गैस रिवर्ट होने की वजह से बम धमाके जैसी आवाज हुई. बहरहाल पुलिस एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्बारा सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.