अमरावती

मनपा अधिकारी, कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे लागू

कर्मचारी कामगार संघ ने माना विधायक सुलभा खोडके का आभार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – मनपा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर सातवां वेतन आयोग के अनुसार सुधारित वेतन श्रेणी लागू करने को सरकार ने मंजूरी दी है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे लागू होने पर मनपा कर्मचारी, कामगार संघ ने विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का आभार माना.
यहां बता दें कि मनपा में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को राज्य सरकारी कर्मचारियों के तरह ही सातवें वेतन आयोग के अनुसार सुधारित वेतन श्रेणी लागू करने की मांग साल 2016 से की जा रही थी. इस मांग को लेकर मनपा कर्मचारी/ कामगार संघ की ओर से विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया गया था. मनपा की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सुधारित वेतन श्रेणी लागू करने की मांग जायज होने से इस मांग को लेकर विधायक खोडके ने मंत्रालय में आवाज उठाई. यहीं नहीं तो राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार व नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सकारात्मक चर्चा की. जिसके फलस्वरुप अब मनपा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मियों की तर्ज पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार सुधारित वेतन श्रेणी लागू करने को सरकार ने मंजूूरी दी है. नये वर्ष पर मनपा अधिकारी और कर्मचारियों को यह भेंट मिलने से मनपा कामगार व कर्मचारी संघ ने खोडके दम्पति का आभार माना. इस समय कर्मचारी कामगार संघ के पदाधिकारी ओमप्रकाश उर्फ राजा चर्जन, प्रल्हाद कोतवाल, मुकूंदा राउत, मानविराज दंदे, विवेक देशमुख आकाश तिरथकर, कमलाकर जोशी, प्रमोद देशमुख, गणेश तंबोले आदि मौजूद थे.

Back to top button