अमरावतीमुख्य समाचार

आज शाम तक होगी ‘उस’ सोने की रिकवरी

आर्थिक अपराध शाखा ने शुरू की सोना जप्ती की कार्रवाई

* पकडे गये दोनों सर्राफों से की जा रही कडाई के साथ पूछताछ
अमरावती/दि.28- स्थानीय राजापेठ पुलिस थानांतर्गत स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में उजागर हुए गोल्ड लोन घोटाला मामले में आज शाम तक अदली-बदली करते हुए उडाये गये सोने की रिकवरी आर्थिक अपराध शाखा पुलिस द्वारा की जा सकती है.
बता दें कि, गत रोज ही आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने शेखर वर्मा व ओमप्रकाश सोनी नामक दो सराफा व्यापारियों को अपनी हिरासत में लिया था. जिनसे पीसीआर के दौरान पूछताछ करने के साथ ही आर्थिक अपराध शाखा पुलिस का एक दल आज इन दोनों सुवर्णकारों को अपने साथ लेकर कहीं बाहर भी निकला था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि, संभवत: इन दोनों सुवर्णकारों ने अदला-बदली किये गये सोने के बारे में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को कोई महत्व जानकारी दी है और उनकी निशानदेही पर अब अदला-बदली किये गये सोने को जप्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जिसके बारे में आज देर शाम आर्थिक अपराध शाखा पुलिस द्वारा विस्तार के साथ जानकारी दी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button