अमरावतीविदर्भ

सडकों पर दौडने लगी लालपरी

रापनि की आय में हुआ सुधार

  • यात्रियों का मिल रहा प्रतिसाद

अमरावती कोरोना महामारी के चलते रापनि की बसों को सडकों पर दौडाया नहीं गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे हालातों में सुधार हो रहा है. रोजाना ३०० फेरियां सडकों पर दौडाई जा रही है. बीते २० से ३० अगस्त तक महामंडल को ६० लाख रूपये की आय प्राप्त हुई है. जहां बता दे कि जिले में प्रत्येक बस स्टॉप से रोजाना २ से ३ फेरिया निकाली जा रही थी. पहले दिन रापनि को केवल ३८ हजार रूपये की आय प्राप्त हुई थी.

बावजूद उसके हर एक बस स्टॉप पर रोजाना एसटी बसेस यात्रियों के लिए खडी की जा रही थी. अन्य निजी वाहनों से सफर करना संभव नहीं होने से रापनि का आरामदायक सफर करना ही यात्रियों में पुन: शुरू किया है. जिसके चलते अमरावती शहर सहित पूरे जिले के बस स्टॉप पर यात्रियों की भीड बढनी शुरू हो गई है. रापनि की बस फेरिया भी बढ़ाई गई है. जिले के १० बस स्टॉप से रोजाना हाल की घडी में ३०० बसेस फेरियां चलाई जा रही है. रोजाना ६ लाख के करीब आय रापनि को प्राप्त हो रही है. राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दौडनेवाली हर एक बस में २२ यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी गई है. कुछ दिनों से जिला अंतर्गत बसेस शुरू की गई. इसके बाद अंतरजिला बसेस भी दौडने लगी है. लेकिन कोरोना के भय से यात्रियों ने सफर टालना शुरू किया है. जिससे रापनि को हानि हो रही थी.

Related Articles

Back to top button