अमरावतीमहाराष्ट्र

कोयता रखकर निकाली रिल

सोशल मिडीया पर की वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

अमरावती /दि.7– अवैध शस्त्र के साथ रिल बनाकर उसे सोशल मिडीया पर एक युवक ने वायरल की. गुंडागर्दी करने के लिए तथा दहशत मचाने के लिए किया गया यह कृत्य संबंधित युवक को महंगा पडा. रिल बनाकर सोशल मिडीया पर वायरल करने वाले आरोपी और शस्त्र को घर में छिपाकर रखने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच की निरीक्षक सीमा दातालकर ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दमील कॉलोनी निवासी मो, झिशान मो. मतीन (21) और अलीम नगर निवासी मो. युनूस मो. युसूफ (23) है.
सार्वजनिक त्यौहारो के अवसर पर सोशल मिडीया का दुरुपयोग करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने विशेष जांच अभियान कुछ दिन पूर्व शुरू किया था. संदिग्धो के सोशल मिडीया अकाऊंट की जांच करने पर मो. झिशान मो. मतीन का कोयते के साथ अपना फोटो, विडीयो वायरल दिखाई दिया. इस कारण क्राईम ब्रांच की निरीक्षक सीमा दातालकर ने तत्काल अपने दल के साथ पहुंचकर आरोपी मो. झिशान को गिरफ्तार कर लिया और उसका 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल भी जब्त कर लिया. सोशल मिडीया पर फोटो वायरल करने के लिए मो. झिशान ने संदिग्ध मो. युनूस के घर शस्त्र जिस साथी के घर में छिपाकर रखा था. इस कारणँ पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button