24 मई से शुरु होगी कक्षा 11 वीं के प्रवेश की पंजीयन प्रक्रिया
अमरावती/दि.21– अमरावती सहित नागपुर, मुंबई, पुणे व पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों में कक्षा 11 वीं के प्रवेश हेतु पंजीयन प्रक्रिया आगामी 24 मई से शुरु होगी. इस बार कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु तीन नियमित राउंड के साथ ही दो विशेष राउंड होंगे. इसके बाद भी यदि किसी विद्यार्थी को कक्षा 11 वीं में प्रवेश नहीं मिलता है, तो विशेष व दैनिक गुणवत्ता फेरी होगी. प्रत्येक फेरी के साथ विविध कोटा अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया समांतर जारी रहेगी. साथ ही इस बार एफसीएफएस फेरी नहीं होगी.
कक्षा 11 वीं में प्रवेश केंद्रीय प्रवेश पद्धति के जरिए होगा. सभी महाविद्यालयों में व्यवस्थापन, अल्पसंख्यक व इनहाउस कोटा के प्रवेश सबसे पहले किये जाएंगे और इन कोटे में सिटें रिक्त रहने पर उन सीटों को केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. विशेष यह है कि, सभी कोटा मेें प्रवेश भी मेरीट अनुसार दिये जाएंगे.
* कल व परसों प्रात्याक्षिक
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की प्रैक्टीस करना संभव हो, इस हेतु 22 व 23 मई को दो दिन प्रैक्टीस हेतु दिये गये है. जिसके तहत विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया हेतु बनाये गये पोर्टल पर डमी लॉग इन की सुविधा दी गई है. परंतु प्रत्यक्ष आवेदन का पहला भाग भरने की प्रक्रिया 24 मई से शुरु होगी और राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दूसरा भाग भरने की प्रक्रिया शुरु होगी.