* जल्द ही चिखलदरा के पर्यटन क्षेत्र में लगेंगे चार चांद
अमरावती/दि.21- विदर्भ क्षेत्र के एकमात्र पर्वतीय व पर्यटन स्थल चिखलदरा में दुनिया का तीसरा व एशिया का पहला स्कायवॉक साकार होने जा रहा है. किंतु इस स्कायवॉक का काम वन एवं पर्यावरण विभाग की विभिन्न अनुमतियों के चक्कर में अटका हुआ है. ऐसे में जिले की सांसद नवनीत राणा ने इस विषय को लेकर सतत प्रयास करते हुए पूरे मामले से केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को अवगत कराया. जिसके पश्चात चिखलदरा के अटके पडे स्कायवॉक के शेष काम को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायू परिवहन मंत्रालय द्वारा अनुमति प्रदान की गई. ऐसे में अब जल्द ही चिखलदरा में स्कायवॉक का काम पूरा होगा और यहां पर पर्यटन बढने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेंगे.
जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा सतत किये जाते संपर्क व प्रयास के चलते केंद्रीय वन व पर्यावरण विभाग के नागपुर स्थित एकात्मिक कार्यालय के एआयजीएफ (सेंट्रल) सी. बी. तहसीलदार तथा नोडल ऑफिसर वी. एन. अंबाडे द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार चिखलदरा के स्कायवॉक के संदर्भ में सभी अनुमति व परवाने मिलने के संदर्भ में दिक्कते दूर हो गई है. साथ ही कुछ नियमों व शर्तों के आधार पर अब इन विकास कामों को मान्यता दी गई है. जिसके चलते अब जल्द ही इस स्कायवॉक के शेष निर्माण कार्य का काम प्रारंभ होगा और यह प्रकल्प बहुत जल्द पूरा हो जायेगा. जिससे चिखलदरा में पर्यटन उद्योग को और अधिक गति मिलेगी तथा यहां पर रोजगार के अवसर बढेंगे. जिसके लिए चिखलदरावासियों द्वारा सांसद नवनीत राणा के प्रति आभार ज्ञापित किया जा रहा है.