अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संभाग के जलाशय लबालब, 88 प्रतिशत जलसंग्रह

पूरे प्रदेश में भरपूर पानी

* बांधों की क्षमता से अधिक
* पिछले वर्ष की तुलना में 332 टीएमसी ज्यादा
अमरावती /दि.17- बारिश का सीजन खत्म होने को आया है. ऐसे में राज्य के बांधों में पिछले वर्ष की तुलना में 332 टीएमसी अधिक पानी एकत्र हो गया है. बांधों की क्षमता का यह 85 प्रतिशत अधिक होने की जानकारी देते हुए जलसंपदा विभाग ने बताया कि, अमरावती संभाग में 88.25 प्रतिशत अर्थात भरपूर पानी संग्रह हो गया है. जिससे इस बार भीषण ग्रीष्मकाल में भी कदाचित जलसंकट का सामना न करना पडे. उसी प्रकार बताया गया कि, मराठवाडा के बांधों में लगभग 70 प्रतिशत जलसंग्रह हो गया है. जिससे वहां की चिंता खत्म हो गई है. पिछले वर्ष इसी अवधि में मराठवाडा के बांधों में केवल 40 प्रतिशत जलसंग्रह था.
* 2994 बांध लबालब
जलसंपदा विभाग ने बताया कि, प्रदेश में 1 जून से 15 सितंबर दौरान बारिश का माना जाता है. अक्तूबर के मध्य तक लौटते मानसून की बारिश होती है. बडे, मध्यम और छोटे ऐसे कुल 2994 बांध इस बार लबालब कहे जा सकते है. 1490 टीएमसी पानी इन बांधों में हो गया है. 2-4 छोटे बांधों को छोडकर अधिकांश बांध 70 से 90 प्रतिशत भरे होने का दावा किया गया है. यह भी कहा गया कि, लौटते मानसून की बारिश से अभी बांधों में और जलसंग्रह होने की संभावना बनी है.
* नहीं होगी बिजली कटौती!
पिछले वर्ष कोयना बांध में 84 टीएमसी पानी था. जिससे बिजली निर्माण के लिए पानी कम पड गया था. फलस्वरुप राज्य के कुछ भागों में ऐन गर्मियों में बिजली कटौती का दंश झेलना पडा था. जानकारों की माने, तो इस बार वह संभावना कम है.
* कम होंगे टैंकर
पिछले वर्ष अधिकांश बांधों में सीमित जलसंग्रह रहने से खेती किसानी के लिए पानी कम मिला था. कई भागों में पेयजल की समस्या हो गई थी. इसलिए ग्रीष्मकाल में 10 हजार से अधिक गांवों में टैंकर से जलापूर्ति करनी पडी थी. इस बार टैंकर से जलापूर्ति की संभावना कम बतायी जा रही है.
* मराठवाडा की चिंता खत्म
पिछले वर्ष मराठवाडा में 40 प्रतिशत जलसंग्रह रहने से थोडा संकट था. इस बार मराठवाडा के सबसे बडे जायकवाडी बांध के लबालब हो जाने से और अन्य बांधों में भी 70 प्रतिशत जलसंग्रह हो गया है.
* अमरावती में भरपूर पानी
बीते वर्ष की तुलना में अमरावती संभाग के लगभग 60 छोटे बडे बांधों में लगभग 90 प्रतिशत जलसंग्रह होने से इस बार बेहतर स्थिति रहने का दावा किया गया है. लौटते मानसून से बांध 100 प्रतिशत हो जाने की संभावना भी व्यक्त की गई. बताया गया कि, संभाग का अप्पर वर्धा और बग्गाजी, पेनटाकली, पूस आदि बांधों में क्षमता के 80-90 प्रतिशत पानी है.

* प्रदेश के जलसंग्रह पर एक नजर (टीएमसी)
संभाग          बांध   क्षमता जलसंग्रह प्रतिशत
अमरावती     264   160      145       88.25
नागपुर         383    197     173       85.38
कोंकण        173     136     128       93.93
पुणे             720     647      600      91.02
नाशिक        537     240      197      80.27
मराठवाडा    920     321       245     69.85
महाराष्ट्र        2994  1704      1490   84.97

Related Articles

Back to top button