पुलिस स्टेशन की रिहायशी इमारत हुई जर्जर
खस्ताहाल इमारत में रहने मजबूर हुए कर्मचारी
चांदूरबाजार/दि.7–चांदूर बाजार पुलिस थाना के खस्ताहाल क्वॉर्टर के कारण पुलिस थाना में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को रहना दुश्वार हो गया है. इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है की कभी भी बडी अनहोनी होने की संभावना दिखाई दे रही है. बता दें कि, यह इमारत लगभग 100 वर्ष पूर्व ब्रिटिश शासन काल के समय बनाई गई थी. इस इमारत में लगभग 24 पोर्शन बने है. यहां पुरुष कर्मचारियों के साथ महिला कर्मचारी भी निवास करते है. अपने-अपने स्तर पर कर्मचारियों द्वारा पुलिस क्वॉर्टर रहने लायक स्थिति में बनाने हेतु मरम्मत की जाती है. कुछ निवासस्थान तो इतने जर्जर हो चुके है की कर्मचारियों को किराए पर रहने के लिए मजबूर होना पडता है. इस थाने में एक पुलिस निरीक्षक, 3 सहायक पुलिस निरीक्षक, 3 उपपुलिस निरीक्षक के साथ-साथ 59 कर्मचारी कार्यरत है. जिसमें 7 महिला कर्मचारियों का समावेश है.
बता दें कि, चांदूरबाजार को संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. इतनी बड़ी आबादी और राजनीतिक गलियारों में चर्चित इस शहर में कानूनी व्यवस्था बरकरार रखने हेतु पुलिस थाने में ही कर्मचारियों को उपस्थित रहना बेहद जरूरी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि विगत 4 से 5 वर्ष पूर्व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस जर्जर इमारत का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद इमारत को रेड सिग्नल दिया गया. इस समय इमारत की छत पर टूटे फूटे कवेलू थे. जिसे हटा कर छत पर टीन डाले गए, लेकिन इमारत ज्यों की त्यों रखी गई. अब विगत दिनों से लगातार बारिश के चलते इमारत और भी जर्जर और खस्ताहाल हो गई है. तुरंत ही संबंधितों को इस ओर अपना ध्यान केंद्रीत करने की आवश्यकता है.