अमरावती

ताजनगर वासियों ने की पक्की सडक बनाकर देने की मांग

विधायक सुलभा खोडके को दिया निवेदन

प्रतिनिधि/दि.२४
अमरावती-शहर के ताज नगर क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को अब तक पक्की सडक बनाकर नहीं दी गई है. यहां पर पक्की सडक बनाकर देने की मांग को लेकर आज ताजनगर के युवा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया निवेदन में बताया गया. है कि ताज नगर मेंं सडक का निर्माण कार्य किया गया है. लेकिन बीते तीन वर्षो से यह सडक गड्ढो से पटी पडी हुई है. गड्ढो से पटी सडक का पक्कीकरण अब तक नहीं किया गया है. बारिश के दिनों में सडक के गड्ढों पानी जम जाता है. जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडता है. यहां पर १२ महिने कीचड और पानी जमा रहने से क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की सेंहत बिगडने की संभावना बढ रही हे. इस सडक का उपयोग मस्जिद व अस्पताल में आवागमन करने के लिए होता है. लेकिन इस सडक की मरम्मत अब तक नहीं की गई है. इतना ही नहीं तो  पुरानी पाईप लाइन होने से क्षेत्र वासियों को १२ महिने जलकिल्लत का सामना करना पड रहा है. क्षेत्र के पुराने पाईप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन बिछाकर क्षेत्रवासियों को जलकिल्लत से निजात दिलाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय ताजनगर निवासी अहेफाज खान(सोनृू), जुनैद अली, साकिब एस.आर.एल., शेख समीर, सोहेल खान, मो. नसीम, जुनैद खान, शकिर खान, अय्याज भाई, शहजाद पटेल मौजूद थे.

Back to top button