पानी की किल्लत को लेकर उग्र हुए सूतगिरणी परिसरवासी
युवा स्वाभिमान पार्टी के नेतृत्व में हुआ तीव्र आंदोलन
* राजहिल नगर में पानी की टंकी पर चढने का प्रयास
* मजीप्रा कार्यालय में अभियंता की कुर्सी को पहनाया हार
अमरावती/दि.18- विगत कई दिनों से सूतगिरणी प्रभाग के अधिकांश रिहायशी इलाकों में अपर्याप्त व अनियमित जलापूर्ति हो रही है और इस संदर्भ में बार-बार निवेदन किये जाने के बावजूद जीवन प्राधिकरण द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे. ऐसे में क्षेत्रवासियों ने संतप्त होकर आज युवा स्वाभिमान पार्टी तथा क्षेत्र की पूर्व पार्षद सुमति ढोके की अगुआई में जीवन प्राधिकरण के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया.
इस आंदोलन के तहत युवा स्वाभिमान पार्टी के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित परिसरवासियों ने राजहिल नगर स्थित पानी की टंकी पर चढने का प्रयास किया. किंतु पुलिस द्वारा समय रहते प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जाने के चलते यह प्रयास विफल रहा और कोई भी व्यक्ति पानी की टंकी पर नहीं चढ पाया. जिसके बाद संतप्त परिसरवासी एक मोर्चे की शक्ल में मालटेकडी परिसर स्थित जीवन प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. जहां पर अभियंता विवेक सोलंके की खाली पडी कुर्सी को पूर्व पार्षद सुमति ढोके द्वारा हार पहनाया गया और मजीप्रा कार्यालय में ठिय्या आंदोलन भी किया गया. इस समय शालीनी शिरसाठ, विना आगाशे, रेखा मानकर, उषा प्रधान, सविता नेवारे व ज्योती दुर्गे आदि सहित सूतगिरणी प्रभाग के अनेकों नागरिक एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.