देहदान के संकल्पकर्ताओं का पीडीएमसी के संचालक, अधिष्ठाता के हाथों सत्कार
योग प्रशिक्षण शिविर में
अमरावती/दि.8 – नागरिकों के सामाजिक उत्तरदायित्व का सम्मान हो इसलिए भाई मंगले योग वर्ग के द्वितीय वर्ष पूर्ति निमित्त मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई में संकल्प देहदानाचा अंतर्गत देहदाताओं का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. विनायकराव सोनपराते की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में अमरावी के पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पदमाकर सोमवंशी, नेरपिंगलाई के कार्यकारी संस्था के अध्यक्ष संजय मंगले, रमेश कलसकर, राहुल मंगले उपस्थित थे.
नेरपिंगलाई गांव ने सामाजिक उत्तरदायित्व की परंपरा का जतन किया है. पूर्व विधायक भाई मंगले द्वारा किए गए देहदान से प्रेरणा लेकर उनके ही नाम से यहां प्रति वर्ष योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है. शिविर के समापन अवसर पर गांव के नागरिक स्वेच्छा से अवयव दान का संकल्प लेते हैं. इस पार्श्वभूमि पर संकल्पकर्ता राजेन्द्र देडव, ललिता मंगले, उषा पाखोडे, हरिदास वाटकर,राजेन्द्र डांगे,अरुण अडणे,विनायक सोनपराते, रमेश कलसकर, शुभम राऊत, मालती ठाकरे,नंदा देशमुख,कविता पवार, रविन्द्र पवार का सत्कार किया गया. प्रास्ताविक माया सापधारे ने,संचालन अमोल पोटे ने किया. सफलतार्थ आशिष सापधारे, रवि पवार, सतीश पोटे, प्रमोद पराले,नरेन्द्र कोहले,नामदेव अडणे,मंगला माहोरे, मंगला मंगले, कांता फुसे, निलिमा पाटील ने परिश्रम किया.