अमरावती

विधायक सुलभाताई खोडके का सत्कार

विधिमंडल में उठाया था इर्विन चौक डॉ, बाबासाहब आंबेडकर स्मारक जगह हस्तांतरण का मुद्दा

अमरावती/दि.31- स्थानीय इर्विन चौक के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर के स्मारक की जगह हस्तांतरण का मुद्दा विधायक सुलभा खोडके ने पावस अधिवेशन में उपस्थित करने के कारण आंबेडकरी संगठना के शिष्टमंडल द्वारा उनका सत्कार किया गया.
अमरावती शहर के विविध सामाजिक हलचलों का केंद्र स्थान व आंबेडकरी जनता का श्रद्धास्थान डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन चौक) स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में स्मारक की जगह हस्तांतरण का मुद्दा प्रलंबित है. जगह हस्तांतरण को लेकर आंबेडकरी अनुयायियों का प्रयास शुरु रहते अमरावती की विधायक सुलभाताई संजय खोडके ने राज्य के पावस अधिवेशन में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक जगह हस्तांतरण प्रकरण का मुद्दा उपस्थित किया. शासन ने उच्च न्यायालय में स्पेशल कौंसिल (विशेष अधिवक्ता) का चयन किया जाए व इस संदर्भ में रिजल्ट अपने ओर ेस लगाने की भूमिका राज्य विधिमंडल में उन्होंने उपस्थित की. इस निमित्त शहर के आंबेडकरी संगठना के शिष्टमंडल द्वारा उनका सत्कार किया गया.
इस अवसर पर समाजभूषण पुरस्कार प्राप्त रामेश्वर अभ्यंकर, पूर्व नगरसेवक अविनाश मार्डीकर, भूषण बनसोड, मधुकर शृंगारे, विजय रामटेके, पूर्व सरपंच विनोद भालेराव, संजय महाजन, विश्वास वानखडे, बापूराव भोवते, दिलीप गेडाम, दिलीप अटालकर, नंदेश्वर ढोके, सिद्धार्थ राऊत, भीमराव वानखडे, प्रवीण सरोदे, अशोक वासनिक, राजरत्न हरणे, संजय गायकवाड़, विश्वनाथ सदांशिवे, विक्की वानखडे आदि गणमान्य मान्यवर उपस्थित थे. इस समय शिष्टमंडल ने पुतले के संदर्भ में संजय खोडके से चर्चा करते हुए इस परिसर का सौंदर्यीकरण हो व सभी आंबेडकरी संगठनाओं के पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर काम अपेक्षित होने की बात कही.

Related Articles

Back to top button