अमरावती/दि. १७– केंद्र की एक महत्वपूर्ण समिति पर सांसद डॉ.अनिल बोंडे की नियुक्ति संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से की गई है. राज्यसभा के तौर पर डॉ.अनिल बोंडे निर्वाचित होने के पश्चात उनके कार्य तेज गति से शुरु हुए. केंद्र सरकार की विविध समितियों पर उनका चयन हुआ है. ऐसे में फिर एकबार केंद्र की एक महत्वपूर्ण समिति परउनकी नियुक्ति संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से की गई. महाराष्ट्र तथा गोवा राज्य के सांसदों के नेतृत्व के तौर पर डॉ.अनिल बोंडे को प्रतोद पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्यसभा के तौर पर निर्वाचित होने के बाद डॉ.अनिल बोंडे ने देश के साथ-साथ महाराष्ट्र के हित के विविध प्रश्न राज्यसभा में उठाए. उस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्रवाई भी की गई है. अभ्यासु व्यक्ति के तौर पर महाराष्ट्र में पहचाने जाने वाले डॉ.अनिल बोंडे के अनुभव का केंद्र सरकार को लाभ होना चाहिए. इसके लिए संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से विधि व न्याय मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति पर सदस्य के तौर पर उनकी नियुक्ति की गई है. डॉ.बोंडे की नियुक्ति पर उनका सभी ओर अभिनंदन किया जा रहा है.